Passport Renewal: कब पासपोर्ट माना जाता है डैमेज, जानिए क्या है नया बनवाने का तरीका

अगर आपका पासपोर्ट डैमेज हो चुका है और पहचान में नहीं आ रहा है तो आपको उसे बदलवाना होगा. आप डैमेज पासपोर्ट के साथ यात्रा नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा और इसे बदलवाने के लिए प्रोसेस फॉलो करना पड़ेगा.

Passport
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • पानी से हो सकता है पासपोर्ट को नुकसान
  • पूरी तर ह डैमेज होने पर पासपोर्ट को माना जाएगा अमान्य

कई बार आपका पासपोर्ट डैमेज हो जाता है और आपको पता भी नहीं चलता है. और आपको तब पता चलता है जब आप उसे चेक करवा रहे होते हैं. अगर आपका पासपोर्ट दिखने में पूरी तरह डैमेज हो चुका है, या फिर उसमें जो चिप लगी होती है वो खराब हो गई है तो आपका पासपोर्ट ट्रेवल करते हुए डॉक्यूमेंट के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा. 

कैसे पता करें कि आपका पासपोर्ट डैमेज हो चुका है?

1. पानी से नुकसान

2. फेडेड पेज 

3. लूज बाइंडिंग 

4. कवर या पेज फट गए हों  

5. रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) चिप को नुकसान पहुंचा हो 

बता दें, अगर आपके पासपोर्ट  में ऊपर दिए गए डैमेज में से कुछ भी हुआ है तो उस पासपोर्ट को यात्रा के लिए मान्य नहीं माना जाएगा और आपको इसे तुरंत बदलना चाहिए. 

क्या होता है अगर पासपोर्ट डैमेज हो जाता है तो?

अगर आप अपने पासपोर्ट पर पासपोर्ट नंबर पढ़ पा रहे हैं और आपकी फोटो भी सही सलामत है. तो आप तत्काल स्कीम के तहत पासपोर्ट को फिर से जारी करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, तत्काल स्कीम के तहत पासपोर्ट जारी करने का अंतिम अधिकार पासपोर्ट ऑफिस के पास होता है. लेकिन, अगर पासपोर्ट पूरी तरह से डैमेज हो गया है तो तत्काल स्कीम का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. 

अगर आपका पासपोर्ट डैमेज हो चुका है तो उसे बदलने के लिए आपको नेशनल पासपोर्ट इस्शुइंग अथॉरिटी के पास जाना होगा. कुछ राष्ट्र आपको अपने नए दस्तावेज़ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अनुमति देते हैं, जबकि अन्य में आपको खुद जाकर इसे बनवाना पड़ता है. 

डैमेज पासपोर्ट को बदलने के लिए कदम

डैमेज होने के बाद आप इसे बदल सकते हैं. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

-पासपोर्ट को बदलने के लिए इसका एप्लीकेशन फॉर्म भरें 

-उसमें जो भी डिटेल्स पूछी गई हैं उनके बारे में भरें 

-अपना नया पासपोर्ट साइज फोटो दें, ये फोटो पिछले 6 महीने के अंदर ही लिया जाना चाहिए.

किसी भारतीय का अगर विदेश में पासपोर्ट खो हो गया है तो क्या करें?

मान लीजिये कोई जर्मनी में रह रहा है या विदेश में है और आपके पास पासपोर्ट की फ़ोटोकॉपी भी नहीं है. ऐसे में क्या करें? बता दें, पुराने पासपोर्ट की फोटोकॉपी गुम/डैमेज/चोरी पासपोर्ट के मामले में जमा करने के लिए अनिवार्य दस्तावेज नहीं है. लेकिन पासपोर्ट के लिए आपको पासपोर्ट आवेदन पत्र भरते समय पिछले पासपोर्ट की डिटेल जैसे पासपोर्ट नंबर, जारी करने की तारीख, एक्सपायरी डेट और जारी करने की जगह बताना जरूरी होगा. 

अगर इमरजेंसी में आपको पासपोर्ट चाहिए?

अगर आपका पासपोर्ट खो गया है और आपको इमरजेंसी में इसकी जरूरत है या फिर आपको कहीं ट्रेवल करना है तो पसपोर्ट गुम होने की सूचना तुरंत भारतीय मिशन और पुलिस स्टेशन दें. इसके बाद आपको संबंधित भारतीय मिशन/पोस्ट से संपर्क करना होगा. आमतौर पर, भारतीय राष्ट्रीयता के वेरिफिकेशन के बाद भारत लौटने के लिए एक इमरजेंसी सर्टिफिकेट जारी किया जा सकता है. 
 

 

Read more!

RECOMMENDED