नए साल के दूसरे दिन से ही उत्तर भारत में तापमान गिर रहा है. मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है और इस कारण मैदानी इलाकों में ठंड की ठिठुरन बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में बुधवार को तापमान 4.4 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने राजधानी में अगले एक हफ्ते तक कोल्ड वेव की संभावना जताई है.
यूपी में शीतलहर का रेड अलर्ट
उत्तर भारत के कुछ इलाकों में तापमान शुन्य से कम जा रहा है. राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य से बहुत नीचे जा रहा है. जयपुर जिले के जोबनेर में रात का पारा गिरकर -4 डिग्री तक पहुंच गया. उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में शीत लहर का रेड अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन से चार दिन दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है.
कहीं भीषण शीतलहर तो कहीं घना कोहरा
देश के ज्यादातर इलाके शीतलहर और कोहरे का प्रकोप झेल रहे हैं. मध्य प्रदेश के कई शहरों के लिए बुधवार सबसे ठंडा दिन साबित हुआ और मौसम विभाग का कहना है कि अलगे 3-4 दिन ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. वहीं, दिल्ली में भी 10 जनवरी तक कोहरा छाए रहने की संभावना है. घने कोहरे के कारण प्रजूषण भी बढ़ रहा है और सड़क पर वेहन चालकों से लेकर ट्रेन तक, सब इस स्थिति में प्रभावित हो रहे हैं.
बिहार में भई ठंड की वजह से गलन बढ़ रही है. पिछले 3 दिनों से बिहार में सूरज नहीं निकला है. आने वाले कुछ और दिन यहां कंपकपी की स्थिति रहेगी. वहीं, पंजाब में इन दिनों रिकॉर्डतोड़ सर्दी का आलम है. हालांकि, अलगे दो-तीन दिन में यहां तापमान बढ़ सकता है.