Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, आने वाले 5 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल

दिल्ली में जैसे ही मौसम बदला ठीक वैसे ही लोगों ने भी एक बार फिर से घरों से निकलना शुरू कर दिया और उनके चेहरों पर भी रौनक दिखाई दे रही है.

delhi weather today
नीतू झा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST
  • इन राज्यों को गर्मी से राहत
  • बारिश से बदलेगा मौसम

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, जिसके बाद मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ है. आसमान में काले बादल छाए हुए है और ठंडी हवाओं ने दिल्ली एनसीआर की फिजाओं में ठंडक घोल दी है. दरअसल बीते कई दिनों से दिल्ली में लोग गर्मी से परेशान थे और अब मौसम में बदलाव ने लोगों को राहत दी है.

5 दिनों तक सुहाना रहेगा मौसम

बदलते मौसम पर बात करते हुए मौसम विभाग के वेदर साइंटिस्ट नरेश कुमार ने बताया की दरअसल हाल ही में 2 वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सामने आए हैं जिसकी वजह से देश के कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले 5 दिनों तक दिल्ली का मौसम अच्छा रहने वाला है.

दिल्ली में हीटवेव नहीं

दिल्ली एनसीआर के अलावा देश के कई राज्य जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के साथ उत्तर पूर्वी भारत के राज्यो में भी बारिश देखने को मिलेगी. वहीं बारिश और ठंडे मौसम की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके अलावा फिलहाल दिल्ली में किसी भी हीटवेव आने की संभावना नहीं है.

इंडिया गेट घूमने निकले लोग

दिल्ली में जैसे ही मौसम बदला ठीक वैसे ही लोगों ने भी एक बार फिर से घरों से निकलना शुरू कर दिया और उनके चेहरों पर भी रौनक दिखाई दे रही है. इंडिया गेट घूमने आए लोगों ने गुड न्यूज टुडे को बताया कि मौसम में बदलाव होने के बाद उन्हें सुकून मिल रहा है क्योंकि बीते लंबे समय से गर्मी का पारा हाई होने के कारण वो घरों से भी नहीं निकल पा रहे है.


 

Read more!

RECOMMENDED