सरकारी पेंशनर्स के लिए जरूरी सूचना, इस महीने आपको दो बेहद जरूरी काम निपटाने हैं. 28 फरवरी तक आपको अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना होगा. इसके अलावा अगर आप LIC पॉलिसी होल्डर हैं और इसके IPO में पैसा लगाना चाहते हैं, तो 28 फरवरी तक LIC में अपना पैन अपडेट कर दें. अगर आप समय सीमा के अंदर ऐसा नहीं करते हैं तो आपको IPO में रिजर्वेशन नहीं मिलेगा.
गौरतलब है कि LIC के IPO में 31 करोड़ 62 लाख, 49 हजार, 885 शेयरों की बिक्री की जाएगी, जो 5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. इनमें से 10 प्रतिशत यानी 3.16 करोड़ शेयर उन लोगों के लिए रिजर्व होंगे, जिनके पास LIC की पॉलिसी है.
पेंशन के लिए सर्टिफिकेट जमा करना है जरूरी
पेंशनर्स को अपनी पेंशन चालू रखने के लिए हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना बेहद जरूरी है. ऐसा न करने पर पेंशन बैंक अकाउंट में क्रेडिट नहीं होती है. पहले लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की तारीख 30 नवंबर, 2021 थी, जिसे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दिया गया था. इसके बाद अब इस तारीख को बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया गया है. आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.
LIC पॉलिसी में अपडेट करें पैन
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का IPO इस साल मार्च में आ सकता है. अगर आपने LIC पॉलिसी ले रखी है तो और इसके IPO में हिस्सा लेना चाहते हैं तो 28 फरवरी तक अपना पैन जरूर अपडेट या लिंक कर लें. LIC का कहना है कि IPO में हिस्सा लेने के लिए पॉलिसी धारक चेक कर लें कि रिकार्ड में दिए पैन की जानकारी को अपडेट कर लें. LIC ने ये भी कहा कि IPO में हिस्सा लेने के लिए पॉलिसी धारक चेक कर लें कि रिकार्ड में दिए पैन की जानकारी सही है या नहीं. अगर सही नहीं हैं तो पैन की जानकारी को अपडेट कर लें.