देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में अब तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. भारत में जहां बीते दिन कोरोना के 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. वहीं, आज यानी शनिवार को इनकी संख्या में भारी गिरावट देखी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry)के आंकड़ों के मुताबिक, आज देशभर में कोरोना के 22,270 नए मामले (Corona Cases In India) सामने आए हैं.
वहीं, पिछले 24 घंटे में 325 लोगों की मौत के बाद कुल मौत का आंकड़ा 5,11,230 हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज (Active Cases In India) घटकर 2,53,739 हो गए हैं. अब तक कुल 4,20,37,536 लोगों ने कोरोना को मात दी है.
80 प्रतिशत वयस्क आबादी को लगी दोनों डोज
दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.8 प्रतिशत हो गया है. बीते 24 घंटों में 60,298 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 175.03 करोड़ हो गया है. इसी के साथ बीते दिन देश ने अपनी 80 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे कोरोना के खिलाफ जंग में देश को और मजबूती मिली है.
ये भी पढ़ें: