Ciprian Foias Prize के लिए चुने गए भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ निखिल श्रीवास्तव

निखिल श्रीवास्तव को पुरस्कार 5 जनवरी, 2022 को प्रदान किया जाएगा. सिप्रियन फोयस पुरस्कार निखिल श्रीवास्तव द्वारा जीता गया तीसरा प्रमुख पुरस्कार है, जिन्होंने पहले 2014 में संयुक्त रूप से जॉर्ज पोला पुरस्कार और 2021 में आयोजित पुरस्कार जीता था.

Nikhil Srivastava
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST
  • पेविंग प्रॉब्लम को किया हल
  • 5 जनवरी को दिया जाएगा पुरस्कार

जाने-माने भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ निखिल श्रीवास्तव को संयुक्त रूप से अमेरिकन मैथमैटिकल सोसाइटी (एएमएस) द्वारा ऑपरेटर थ्योरी में उद्घाटन सिप्रियन फोयस पुरस्कार के लिए चुना गया है. निखिल कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले में पढ़ाते हैं.
 
निखिल श्रीवास्तव के साथ दो अन्य लोगों को भी इसके लिए चुना गया है, जिनका नाम एडम मार्कस और डेनियल स्पीलमैन है. एडम मार्कस स्विट्जरलैंड में इकोले पॉलीटेक्निक फेडरेल डी लॉज़ेन (ईपीएफएल) में कॉम्बिनेटोरियल एनालिसिस के अध्यक्ष हैं. वहीं डैनियल स्पीलमैन कंप्यूटर विज्ञान के स्टर्लिंग प्रोफेसर और सांख्यिकी,डेटा विज्ञान और गणित के प्रोफेसर हैं.

एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह पुरस्कार उनके अत्यधिक मूल कार्य को मान्यता देता है, जिसमें मैट्रिसेस के विशिष्ट बहुपद को समझने के तरीकों को पेश किया और विकसित किया गया, जिनमें इटिरेटिव स्पार्सीफिकेशन विधि (बैट्सन के सहयोग से भी) और बहुपदों को जोड़ने की विधि यानी इंटरलेसिंग पोलीनोमियल्स शामिल हैं.

पेविंग प्रॉब्लम को किया हल
अमेरिकन मैथमैटिकल सोसाइटी ने कहा, "एक साथ इन विचारों ने कई अनुप्रयोगों के साथ एक शक्तिशाली टूलकिट प्रदान किया, विशेष रूप से तीनों के सफल शोध पत्र "इंटरलेसिंग परिवार II: मिश्रित विशेषता बहुपद और कैडिसन-सिंगर समस्या" (गणित के इतिहास, 2015) में जो ऑपरेटर सिद्धांत में प्रसिद्ध पेविंग प्रॉब्लम को हल करता है. इसे 1959 में रिचर्ड कैडिसन और इसाडोर सिंगर द्वारा सूत्रित किया गया था."

एक संयुक्त बयान में तीनों पुरस्कार विजेताओं ने कहा कि वे उन कई लोगों की ओर से इसे स्वीकार करना चाहते हैं जिनके काम ने कैडिसन-सिंगर प्रॉब्लम के समाधान में योगदान दिया. उन्होंने कहा, "हमारी भागीदारी एक अद्भुत कहानी का अंतिम अध्याय थी. हमें उम्मीद है कि हमारी कहानी भविष्य में कठिन समस्याओं के समान समाधानों को प्रेरित करेगी."

5 जनवरी को दिया जाएगा पुरस्कार
यह पुरस्कार प्रोफेसर निखिल श्रीवास्तव और उनके सहयोगियों को अगले साल 5 जनवरी को सिएटल में 2022 की संयुक्त गणित बैठक में प्रदान किया जाएगा. सिएटल की इस सभा को दुनिया में सबसे बड़ी गणित सभाओं में गिना जाता है. 

सिप्रियन फोयस पुरस्कार निखिल श्रीवास्तव द्वारा जीता गया तीसरा प्रमुख पुरस्कार है, जिन्होंने पहले 2014 में संयुक्त रूप से जॉर्ज पोला पुरस्कार और 2021 में हेल्ड पुरस्कार जीता था.


 

Read more!

RECOMMENDED