नए साल पर भारत-चीन के सैनिकों ने कुछ इस अंदाज में किया विश, एक-दूसरे को दिए तोहफे

हॉट स्प्रिंग्स और डेमचोक के अलावा दो स्थानों पर सेनाओं ने कोंगरा ला और नाथू ला, सिक्किम में उपहारों का आदान-प्रदान किया. दोनों सेनाओं के बधाई और उपहारों का आदान-प्रदान लद्दाख में महत्वपूर्ण है.

भारत और चीन की सेना ने दिए उपहार
gnttv.com
  • लद्दाख ,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST
  • मई 2020 से दोनों देशों के बीच तनाव जारी है.
  • नए साल के दिन भारत और चीन की सेना ने उपहारों का आदान-प्रदान किया.  

आज से नया साल शुरू हो गया है. इस मौके पर देश-दुनिया के तमाम बड़े नेताओं, फिल्म स्टार्स, खिलाड़ियों और सेलिब्रिटीज ने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर भारतीय और चीनी सेनाओं ने भी उपहारों का आदान-प्रदान किया. मई 2020 से दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच पूर्वी लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स और डेमचोक क्षेत्रों में नए साल के दिन

भारत और चीन की सेना ने दिए उपहार

का आदान-प्रदान किया.  

हॉट स्प्रिंग्स और डेमचोक के अलावा दो स्थानों पर सेनाओं ने कोंगरा ला और नाथू ला, सिक्किम में उपहारों का आदान-प्रदान किया. दोनों सेनाओं के बधाई और उपहारों का आदान-प्रदान लद्दाख में महत्वपूर्ण है. हॉट स्प्रिंग्स सैन्य संघर्ष में फ्रिक्शन पॉइंट में से एक था. दोनों देशों के बीच इस सीमा विवाद को अभी को हल नहीं किया जा सका है. भले ही डेमचोक को मई 2020 के गतिरोध का हिस्सा नहीं माना जाता है, पर यहां निर्माण जारी है. भारत ने लद्दाख में सभी विवादित क्षेत्रों के लिए अंतिम प्रस्ताव पर जोर दिया था, लेकिन चीन अनिच्छुक रहा है. 

 

50 हजार से ज्यादा सैनिकों की तैनाती

]मई 2020 में लद्दाख में तनाव शुरू होने के बाद से इस क्षेत्र में 50 हजार से ज्यादा सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है. लद्दाख ही नहीं, चीन पिछले एक साल में अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की सीमा से लगे पूर्वी क्षेत्र में आक्रामक कदम उठा रहा है. रक्षा मंत्रालय ने अपनी साल के अंत की समीक्षा में कहा, "वास्तविक नियंत्रण रेखा पर एक से अधिक क्षेत्रों में चीन की एकतरफा और उत्तेजक कार्रवाई का पर्याप्त उपाय किया गया है." आंतरिक विचार-विमर्श के आधार पर खतरे का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित करने के अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बलों का एक पुनर्गठन किया है. 

 

 

Read more!

RECOMMENDED