वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने मंगलवार को मुंबई मुख्यालय वाली पश्चिमी नौसेना कमान (डब्ल्यूएनसी) के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एफओसी-इन-सी) का पदभार संभाल लिया. उन्होंने वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह का स्थान लिया जो सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं. लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार को नए भारतीय सेना उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है.
1985 में भारतीय नौसेना में हुए थे नियुक्त
दिनेश के त्रिपाठी सैनिक स्कूल रीवा और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला के छात्र रह चुके हैं. उन्हें 1 जुलाई, 1985 को भारतीय नौसेना में नियुक्त किया गया था. एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ हैं. इसके अलावा विभिन्न महत्वपूर्ण परिचालन और स्टाफ नियुक्तियों को भी संभाला है जिसमें मुंबई में पश्चिमी बेड़े के बेड़े संचालन अधिकारी, नौसेना संचालन निदेशक, प्रधान निदेशक नेटवर्क केंद्रित संचालन और नई दिल्ली में प्रधान निदेशक नौसेना योजना शामिल हैं. रियर एडमिरल के पद पर पदोन्नति पर, उन्होंने रक्षा मंत्रालय (नौसेना) के एकीकृत मुख्यालय में नौसेना स्टाफ के सहायक प्रमुख (नीति और योजना) के रूप में और पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग के रूप में कार्य किया है.
अजेंद्र बहादुर सिंह ने ईस्टर्न और वेस्टर्न कमांड में दी हैं अपनी सेवाएं
एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह उन चुनिंदा अधिकारियों में से एक हैं जिन्होंने देश के ईस्टर्न और वेस्टर्न कमांड में अपनी सेवा दी हैं. वह पिछले चार दशकों से नौसेना में कार्यरत रहे हैं और इस बीच अपनी सेवा के लिए उन्हें विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट और परम विशिष्ट सेवा मंडल से समानित किया जा चुका है.
लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार नए थल सेना उप प्रमुख हुए नियुक्त
भारतीय सेना ने लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार को नए भारतीय सेना उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है. लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू, जो अब तक सेना उप प्रमुख का पद संभाल रहे थे, उनको दक्षिण पश्चिमी सेना कमान में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां वह लेफ्टिनेंट जनरल एएस भिंडर की जगह लेंगे, जो 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए हैं.
जानिए एमवी सुचिंद्र के बारे में
जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार नियंत्रण रेखा पर 59 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन, इन्फैंट्री ब्रिगेड और इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाल चुके हैं. जनरल कुमार व्हाइट नाइट कोर की कमान भी संभाल चुके हैं. वह आर्मी हेडक्वार्टर में एडिशनल डायरेक्टर जनरल मिलिट्री इंटेलिजेंस और डायरेक्टर जनरल मिलिट्री इंटेलिजेंस के पदों पर रह चुके हैं. साल 2021 में उन्होंने असम रेजीमेंट और अरुणाचल स्काउट्स रेजिमेंट कर्नल ऑफ द रेजीमेंट की जिम्मेदारी भी संभाली है.