भारतीय रेल में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. नए साल में आप बिना रिजर्वेशन यात्रा कर सकेंगे. एक जनवरी से इसकी शुरुआत होने जा रही है. पहले की तरह जनरल कोच से आप यात्रा कर सकेंगे. 20 ट्रेनों से इसकी शुरुआत होने जा रही है.
ये है पूरी लिस्ट-
22 महीने बाद जनरल कोच में शुरू होगी यात्रा
इससे पहले मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था. बाद में धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ लेकिन सिर्फ रिजर्वेशन कराने वाले यात्री ही ट्रेनों में सफर कर सकते थे. इसके बाद जरूरत के हिसाब से ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई गई. अब करीब दो 22 महीने बाद बिना रिजर्वेशन जनरल कोच में यात्रा शुरू होने वाली है.