कोरोना काल के बाद धीरे-धीरे सबकुछ सामान्य हो रहा है. रेलवे ने भी इस दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है. पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल मंडल की 5 ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा करने की सुविधा शुरू करने जा रहा है. इससे मुसाफिरों को बड़ी परेशानी दूर हो जाएगी. रेलवे ने इस व्यवस्था को भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस में शुरू होने वाली है. भोपाल मंडल की इन ट्रेनों में ये सुविधा 5 दिसंबर से शुरू होने जा रही है.
इन ट्रेनों में मुसाफिर अब अनारक्षित टिकट के साथ सफर कर सकेंगे. रेलवे जल्द ही 20 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए भी सामान्य टिकट की बिक्री शुरू करेगा. दरअसल कोरोना के चलते सामान्य टिकट काउंटर बंद कर दिए गए हैं. लेकिन अब स्टेशनों पर टिकट काउंटर खोलने की तैयारी है. सबकुछ धीरे-धीरे पहले की तरह करने की शुरुआत की जा रही है.
भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस एक एक जनरल क्लास (D1) और दो स्लीपर कोच (DL1 & DL2) को अनारक्षित किया गया है. भोपाल-जोधपुर के दो जनरल क्लास (D2 & D3) और दो स्लीपर कोच (DL1 & DL6) को जनरल कोच बनाया गया है. ट्रेन संख्या 18235 की दो जनरल क्लास (D4 & D5) और दो स्लीपर कोच को अनारक्षित कोच बनाया गया है. भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस के 5 जनरल क्लास (D11 से D15) और दो स्लीपर कोच (DL1 & DL2) को अनारक्षित कोच निर्धारित किया गया है. जबकि भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस के 5 जनरल क्लास (D11 से D15) और दो स्लीपर कोच (DL1 & DL2) को अनारक्षित कोच बनाया गया है.
इन ट्रेनों में 5 दिसंबर से होगी सुविधा
ये भी पढ़ें-