मुंबई में बना भारतीय रेलवे का पहला 'पॉड होटल,' जानिए क्या है इसकी खासियत

भारतीय रेलवे ने मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अपना पहला 'पॉड' होटल (Pod Hotel) शुरू किया है. जिसका उद्घाटन आज होना है. रेलवे, कोयला और खदान मंत्री रावसाहेब दादाराव दानवे इसका उद्घाटन करेंगे. अब यात्री लंबी रेलयात्रा के बाद स्टेशन पर ही पॉड होटल में आराम करने के लिए चेक-इन कर सकते हैं. 

Representative Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST
  • IRCTC का अनोखा प्रोजेक्ट
  • यात्रियों को सस्ते होटल की सुविधा देगा रेलवे

भारतीय रेलवे ने मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अपना पहला 'पॉड' होटल (Pod Hotel) शुरू किया है. जिसका उद्घाटन आज हो रहा है. रेलवे, कोयला और खदान राज्य मंत्री रावसाहेब दादाराव दानवे इसका उद्घाटन करेंगे. अब यात्री लंबी रेलयात्रा के बाद स्टेशन पर ही पॉड होटल में आराम करने के लिए चेक-इन कर सकते हैं. 

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (Indian Railways Catering and Tourism Corporation) IRCTC ने Urban Pod Pvt Ltd कंपनी के साथ मिलकर इस अलग और अनोखे प्रोजेक्ट पर काम किया है. यह अपने आप में बहुत अलग प्रोजेक्ट है क्योंकि इस तरह के फीचर आपको और कहीं नहीं मिलेंगे.

क्या है पॉड होटल: 

पॉड होटल को कैप्सूल होटल भी कहा जाता है और यह खासतौर पर ऐसे यात्रियों के लिए होते हैं, जिन्हें ज्यादा लंबा नहीं रुकना होता है. बल्कि एक रात या दिन ही होटल में बिताना होता है. ऐसे लोगों को पॉड होटल में सभी मुलभुत सुविधाएं मिलती हैं और वह भी अन्य सामान्य होटलों से कम पैसों में. 

पॉड होटल सबसे पहले जापान में बनाए गए थे. इनमें बेड साइज के कई सारे कमरे होते हैं. 

अलग-अलग केटेगरी में बनी पॉड इन्वेंट्री: 

बताया जा रहा है कि मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पहले फ्लोर पर बने इस पॉड होटल में 48 इन्वेंट्री हैं. जिनमें 30 क्लासिक पॉड, 7 लेडीज़ ओनली पॉड (सिर्फ महिलाओं के लिए), 10 प्राइवेट पॉड और एक दिव्यांगजनों के लिए है. क्लासिक और लेडीज़ ओनली पॉड में आराम से एक गेस्ट रह सकता है. 

वहीं, प्राइवेट पॉड में कमरे के अंदर गेस्ट को थोड़ा प्राइवेट स्पेस भी मिलता है. जबकि दिव्यांगजनों के लिए बनाए गए पॉड में दो लोग आराम से फिट हो सकते हैं और इनके कमरे में भी इतनी जगह होती है कि व्हीलचेयर मूव कर सके. 

मिलेंगी ये सुविधाएँ: 

हर एक पॉड के कॉमन एरिया में फ्री वाई-फाई, सामान रखने की जगह, साबुन, मंजन, शावर रूम और वाशरूम हैं. वहीं, पॉड के अंदर गेस्ट को टीवी, छोटा-सा लॉकर, आइना, एडजस्टेबल एसी, रीडिंग लाइट्स, मोबाइल चार्जर सॉकेट आदि मिलेगा.

दिलचस्प बात यह है कि भारतीय रेलवे का यह पॉड होटल यात्रियों को सामान्य होटलों से सस्ता पड़ेगा. खासकर ऐसे यात्री जो बिज़नेस ट्रिप कर रहे होते हैं. या जिन्हें बहुत ज्यादा यात्रा करनी पड़ती है, बैगपैक ट्रेवलर आदि. बताया जा रहा है कि इस पॉड होटल में 12 घंटे का चार्ज 999 रुपए तो 24 घंटे के लिए चार्ज 1999 रुपए होगा.

IRCTC ने ओपन टेंडर बेसिस पर Urban Pod कंपनी को नौ साल के लिए पॉड होटल का सेटअप, संचालन और प्रबंधन करने का प्रोजेक्ट दिया है. 
 

Read more!

RECOMMENDED