Train Cancelled: मौसम की वजह से रेलवे ने की 1155 ट्रेनें रद्द....विभाग ने ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट भी किया जारी, देखें लिस्ट

दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों के लिए बुधवार को 'कोल्ड डे' का अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, चंडीगढ़ में आज न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाने की संभावना है.

Train Cancelled
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST
  • रेलवे ने 1155 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है
  • मौसम विभाग ने किया ‘कोल्ड डे’ अलर्ट जारी

इस बार हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है और कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. शीतलहर और घने कोहरे ने पूरे उत्तर भारत को घेर कर रखा है. ऐसे में मौसम को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं.  भारतीय रेलवे ने बुधवार को 1155 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. बता दें, मंगलवार को रेलवे ने 458 ट्रेनों को कैंसिल किया था. 

जितनी ट्रेनें रद्द की गई हैं उनमें से ज्यादातर बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में चलने वाली हैं. 

कैसे करें चेक?

कौन सी ट्रेन कैंसिल है, इसकी जानकारी के लिए आप रेल मंत्रालय के ऐप एनटीईएस NTES पर जा सकते हैं. इसके लिए रेलवे की इस वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट करते हुए इन कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं.

आपको बता दें, मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मंगलवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा है. ऐसे में कोहरे को देखते हुए और सुरक्षा कारणों की वजह से रेलवे ने यह फैसला किया है. 

मौसम विभाग ने किया ‘कोल्ड डे’ अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों के लिए बुधवार को 'कोल्ड डे' का अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, चंडीगढ़ में आज न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाने की संभावना है. यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत कोहरे की चादर से ढका रहेगा. साथ ही, देहरादून में बुधवार का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

 

Read more!

RECOMMENDED