आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है Indian Railway, देश के 75 स्टेशनों पर आयोजित किया खास कार्यक्रम

आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को को आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी दे रहा है. साथ ही, उन तमाम महापुरुषों के बारे में भी बता रहा है जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी शहादत दी.

Azadi ke amrit Mahotsav on station
gnttv.com
  • चंदौली,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • आजादी के 75वें साल में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है
  • देश के 75 रेलवे स्टेशनों पर 'आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन' के नाम से एक सप्ताह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है

आजादी के 75वें साल में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं. देश की लाइफ लाइन कही जाने वाली भारतीय रेलवे भी आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तमाम तरह के कार्यक्रम कर रही है.

इसी कड़ी में देश के 75 रेलवे स्टेशनों पर 'आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन' के नाम से एक सप्ताह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह के सांस्कृतिक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. और इन कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय रेल आजादी का अमृत महोत्सव तो मना ही रहा है. साथ ही साथ अपने यात्रियों को आजादी से जुड़ी चीजों से भी रूबरू करा रहा है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर आयोजन 
दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत "आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन आइकानिक सप्ताह"  कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक, राजेश पाण्डेय ने किया. 

यह स्टेशन 'एकात्म मानववाद' के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के सम्मान में उनके नाम पर समर्पित है. एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम के पहले दिन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर मंडल के कलाकारों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए. जंक्शन पर डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के दर्शन व विचारों को प्रदर्शित किया गया. 

रेलवे के गौरवशाली इतिहास का गवाह ये रेल इंजन

18 से 23 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम
स्टेशन पर कॉन्कोर्स एरिया में सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया है. साथ ही, स्टेशन यात्री हॉल में वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत स्टॉल भी लगाए गए हैं. 18 से 23 जुलाई तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित देश के अन्य 75 रेलवे स्टेशनो पर देश प्रेम से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया

जिनमें देशभक्ति आधारित नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, स्कूली छात्रों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर भाषण एवं जन भागीदारी बढ़ाने के लिए क्विज कंपटीशन, स्काउट एंड गाइड तथा डिवीजन की कल्चरल टीम द्वारा देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, रन फॉर यूनिटी आदि का आयोजन किया जाएगा. अंतिम दिन समापन समारोह होगा जिसमें देश भक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 

(उदय गुप्ता की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED