Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! कई रूटों पर ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव और कुछ रहेंगी निरस्त, यात्रा से पहले यहां जरूर चेक कर लें 

Changes in Timings of Trains: भारतीय रेलवे ने जरूरी निर्माण कार्य के लिए कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. कुछ ट्रेनें निरस्त भी की गई हैं. यात्रीगण यात्रा से पहले ट्रेनों की समय सारणी जरूर देख लें.

भारतीय रेल (फाइल फोटो)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST
  • दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों के समय में बदलाव
  • गोंडा रेलवे स्टेशन पर वॉशेबल एप्रोन निर्माण के चलने ट्रेनें होंगी प्रभावित

रेलवे से यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर है. भारतीय रेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों के चलने, गोंडा रेलवे स्टेशन पर वॉशेबल एप्रोन निर्माण के चलते और दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. इस दौरान कुछ ट्रेनें निरस्त भी रहेंगी. ऐसे में ट्रेनों की समय सारणी की जानकारी प्राप्त करके ही घर से निकलें. यहां हम कुछ ऐसी ट्रेनों के बारे में बता रहे हैं. 

इनके समय में किया गया बदलाव
समय के बदलाव वाली ट्रेनों में मुख्य रूप से उज्जैन एक्सप्रेस, गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस, चंडीगढ़-मदुरैय एक्सप्रेस, कटरा-चैन्नई सेंट्रल, कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस, दुर्ग एक्सप्रेस, कटरा-तिरूनवेली एक्सप्रेस, वास्को डिगामा एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-हुबली, नई दिल्ली-हैदराबाद, अमृतसर-नांदेड़, गोरखपुर-शिवाजी महाराज टर्मिनल, गोरखपुर-हैदराबाद, जम्मूतवी-पूणे, ऋषिकेष-पुरी एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, एर्नाकुलम एक्सप्रेस, मदुरैय-निजामुदद्दीन सुपर फास्ट, कन्याकुमारी-निजामुद्दीन, कोरबा-अमृतसर, महाकौशल, केरला एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं. दिल्ली-जयपुर के बीच प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन की वजह से कई अन्य ट्रेनों के समय में भी बदलाव की तैयारी है.

दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर ट्रैफिक ब्लॉक के चलने ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से ट्रेन संख्या 22985 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ली-उदयपुर एक्सप्रेस 15 व 16 अप्रैल 2023 को निरस्त रहेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 22986 दिल्ली-सराय रोहिल्ला-उदयपुर एक्सप्रेस 16 अप्रैल को निरस्त रहेगी. ट्रेन संख्या 12985 जयपुर-सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12986 सराय रोहिल्ला-जयपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 04433/ 04434 दिल्ली-रेवाड़ी 16 व 18 अप्रैल को निरस्त रहेगी. ट्रेन संख्या 04041/04042 दिल्ली सराय रोहिल्ला-फरूखनगर-सराय रोहिल्ला स्पेशल 18 अप्रैल को निरस्त रहेगी. ट्रेन संख्या 04901 सराय रोहिल्ला-फरूखनगर स्पेशल 18 अप्रैल को निरस्त रहेगी. ट्रेन संख्या 04902 फरूख नगर-गढ़ी हरसरू 18 अप्रैल को निरस्त रहेगी. ट्रेन संख्या 04499 दिल्ली-रेवाड़ी 15 व 17 अप्रैल को निरस्त रहेगी. 

गोंडा में वॉशेबल एप्रोन बनाने के कारण ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा रेलवे स्टेशन पर वॉशेबल एप्रोन का निर्माण किया जा रहा है. इसके चलते इस रूट से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को तकरीबन 45 दिनों के लिए एक तरफ जहां रद्द कर दिया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ कई ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाए जाने का फैसला किया गया है. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी. नकहा जंगल से 15 अप्रैल से 29 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. 

गोमतीनगर से 15 अप्रैल से 29 मई तक प्रस्थान करने वाली 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. 05091 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05092 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05459 सीतापुर-शाहजहांपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05460 शाहजहांपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05453 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05454 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी 15 अप्रैल से 29 मई तक नहीं चलेगी. 04654 अमृतसर-न्यु जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी 19 अप्रैल से 24 मई तक, 04653 न्यु जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी 21 अप्रैल से 26 मई, 2023 तक निरस्त रहेगी. 

इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन
1. दरभंगा से 15 अप्रैल से 29 मई तक प्रस्थान करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी. 
2. नई दिल्ली से 15 अप्रैल से 29 मई तक प्रस्थान करने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-आयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
3. बरौनी से 15 अप्रैल से 29 मई तक प्रस्थान करने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी.
4. नई दिल्ली से 16 अप्रैल से 30 मई तक प्रस्थान करने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-आयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
5. कटिहार से 17 अप्रैल से 25 मई तक प्रस्थान करने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी.
6. दिल्ली से 18 अप्रैल से 26 मई तक प्रस्थान करने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-आयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.

इन ट्रेनों का होगा शार्ट टर्मिनेशन
1. गोरखपुर से 15 अप्रैल से 28 मई तक प्रस्थान करने वाली 05031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी मनकापुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की जाएगी.
2. गोरखपुर से 15 अप्रैल से 29 मई तक प्रस्थान करने वाली 05447 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी सुभागपुर टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की जाएगी.
3. गोरखपुर से 15 अप्रैल से 29 मई तक प्रस्थान करने वाली 05093 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी मनकापुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की जाएगी.
4. आसनसोल से 18 अप्रैल से 23 मई तक प्रस्थान करने वाली 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस मऊ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की जाएगी.
5. हैदराबाद से 14 अप्रैल से 26 मई तक प्रस्थान करने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की जाएगी.
6. प्रयागराज संगम से 14 अप्रैल से 28 मई तक प्रस्थान करने वाली 14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर एक्सप्रेस अयोध्या कैंट स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की जाएगी.
 

 

Read more!

RECOMMENDED