Indian Railways: पर्व-त्योहार पर UP-Bihar जानें में होगी सहूलियत, Delhi से चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, ईसीआर के 8 स्टेशनों पर इन Trains का ठहराव

Indian Railways ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए छपरा और गोरखपुर से दिल्ली स्थित आनंद विहार के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के परिचालन से यूपी-बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

Indian Railways
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST
  • भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का लिया निर्णय
  • दशहरा, दिवाली और छठ पर यूपी-बिहार जाने वालों की बढ़ जाती है संख्या 

दूर-दराज शहरों में नौकरी-पेशा करने वाले लोग पर्व-त्योहार पर अपने घर जाते हैं. ऐसे में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है और यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. यात्रियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो और आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाए इसके लिए हर साल फेस्टिव सीजन में भारतीय रेलवे (Indian Railways) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Trains) का परिचालन करती है.

इसी कड़ी में इस बार भी फेस्टिव सीजन को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्राधिकार वाले स्टेशनों छपरा और गोरखपुर से दिल्ली स्थित आनंद विहार के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया गया है. इन ट्रेनों के परिचालन से फेस्टिव सीजन में यूपी-बिहार ( UP-Bihar) आने-जाने वालों को काफी सुविधा होगी. हम आपको इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की पूरी डिटेल दे रहे हैं ताकि आपको सफर करने में आसानी हो.

18 सितंबर से 27 नंबर 2024 तक छपरा से चलेगी यह ट्रेन 
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि  रेलवे प्रशासन की ओर से आगामी त्योहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05109/05110 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा त्योहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 18 सितंबर से 27 नंबर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को और आनंद विहार टर्मिनस से 19 सितंबर से 28 नवंबर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा.

इसके साथ ही 05023/05024 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 15 सितंबर से 24 नवंबर 2024 तक प्रत्येक रविवार को और आनन्द विहार टर्मिनस से 16 सितंबर से 25 नवंबर 2024 तक प्रत्येक सोमवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा.

ट्रेनों का पूरा डिटेल
1. 05109 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 18 सितम्बर से 27 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से 17.45 बजे प्रस्थान कर सीवान से 18.30 बजे, देवरिया सदर से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.37 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोंडा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर जं. से 03.05 बजे, बरेली जं. से 06.03 बजे और मुरादाबाद से 08.30 बजे खुलकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.50 बजे पहुंचेगी.

2. वापसी में 05110 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 19 सितम्बर से 28 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 12.55 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 15.40 बजे, बरेली जं. से 17.07 बजे, सीतापुर जं. से 20.45 बजे, बुढ़वल से 22.20 बजे, गोंडा से 23.45 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 01.25 बजे, खलीलाबाद से 02.00 बजे, गोरखपुर से 03.05 बजे, देवरिया सदर से 04.05 बजे और सीवान से 05.05 बजे खुलकर छपरा 06.45 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूति प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का एक और एलएसएलआरडी के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

3. 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस त्योहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 सितम्बर से 24 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 21.55 बजे, बस्ती से 22.25 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 00.10 बजे, बुढ़वल से 01.32 बजे, सीतापुर जं. से 04.00 बजे, बरेली जं. से 07.20 बजे, मुरादाबाद से 09.32 बजे और गाजियाबाद से 12.00 बजे खुलकर आनन्द विहार टर्मिनस 13.15 बजे पहुंचेगी.

4. वापसी में 05024 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर त्योहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी 16 सितम्बर से 25 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक सोमवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 15.15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 16.05 बजे, मुरादाबाद से 18.33 बजे, बरेली जं. से 19.53 बजे, सीतापुर जं. से 23.10 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.00 बजे, गोंडा से 02.05 बजे, बस्ती से 03.15 बजे और खलीलाबाद से 03.50 बजे छूटकर गोरखपुर 04.45 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का एक, एलएसएलआरडी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के चार, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

ईसीआर के 8 स्टेशनों पर इन ट्रेनों का होगा ठहराव
भारतीय रेलवे ने पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के 8 स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों का ठहराव देने का फैसला किया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दानापुर मंडल के बंशीपुर, मननपुर, भलूई, बड़हिया, महेशलेटा हाल्ट, बासूचक हाल्ट, कुन्दर हाल्ट और शहीद जितेन्द्र हाल्ट गोपालपुर स्टेशन/हाल्ट पर प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया गया है. उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों का ठहराव दिए जाने से इन स्टेशनों के आसपास रहने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी.

यहां देखें ट्रेनों का नाम और उनका स्टॉपेज 
1. बंशीपुर स्टेशन पर 27.08.2024 से गाड़ी संख्या 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस 18.31/18.33 बजे और गाड़ी संख्या 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस 08.51/08.53 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 

2. मननपुर स्टेशन पर 27.08.2024 से गाड़ी संख्या 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 21.05/21.07 बजे और गाड़ी संख्या 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 17.00/17.02 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 

3. भलूई स्टेशन पर 27.08.2024 से गाड़ी संख्या 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस 08.15/08.17 बजे और गाड़ी संख्या 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस 17.08/17.10 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

4. बड़हिया स्टेशन पर 27.08.2024 से गाड़ी संख्या 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस 06.49/06.51 बजे और 28.08.2024 से गाड़ी संख्या 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस 21.09/21.11 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 

5. बड़हिया स्टेशन पर 27.08.2024 से गाड़ी संख्या 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस 21.09/21.11 बजे और दिनांक 29.08.2024 से गाड़ी संख्या 28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस 06.49/06.51 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 

6. शहीद जितेन्द्र हाल्ट गोपालपुर पर 27.08.2024 से गाड़ी संख्या 03573 जसीडीह-किउल मेमू पैसेंजर 12.54/12.55 बजे और गाड़ी संख्या 03574 किऊल-जसीडीह मेमू पैसेंजर 15.17/15.18 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

7. 27.08.2024 से गाड़ी संख्या 03214 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर महेशलेटा हाल्ट पर 18.47/18.48 बजे, बासूचक हाल्ट पर 19.06/19.07 बजे और कुन्दर हाल्ट पर 19.19/19.20 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 

 

Read more!

RECOMMENDED