Indian Railways: 15 अक्टूबर को लॉन्च हो रही है ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा, जानिए क्या है किराया

Indian Railways: स्वदेश दर्शन योजना के तहत आईआरसीटीसी 7 रात और 8 दिनों का एक शानदार टूर प्लान लॉन्च कर रहा है. जिसके किराए का भुगतान आप मासिक किस्तों में भी कर सकते हैं. यह टूर आगामी 15 अक्टूबर 2022 को शुरू हो रहा है.

IRCTC will launch Jyotirlinga Darshan Yatra
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए चलेगी स्वदेश दर्शन ट्रेन
  • 7 रात औऱ 8 दिन के इस पैकेज का किराया  15,150/-रूपया प्रति व्यक्ति है

शिव भक्तों के लिए आईआरसीटीसी एक विशेष पैकेज लेकर आया है. चार दिन बाद यानी 15 अक्टूबर को शुरू हो रहे इस टूर पैकेज में आप सोमनाथ, ओंकारेश्वर,महाकालेश्वर और नागेश्वर  ज्योतिर्लिंग के साथ-साथ द्वारकाधीश मंदिर सहित भेट द्वारका के दर्शन और शिवराजपुर बीच का भ्रमण कर सकते हैं.इस टूर पैकेज की एक खास बात और भी है कि अगर आपके पास बजट की कमी है. तो आप किराए की धनराशि को मासिक किस्तों में भी चुका सकते हैं. इसके लिए आपको महज 536 रुपय़े प्रति महीने खर्च करने होंगे. 

दरअसल, पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा अलग-अलग तरह के टूर पैकेज संचालित किए जाते रहते हैं और आकर्षक स्कीम भी लांच की जाती रहती है. इसी क्रम में आईआरसीटीसी ने 4 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का टूर प्लान किया है. IRCTC  द्वारा  दिनांक 15.10.22 से 22.10.22 तक ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए स्वदेश दर्शन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. 

इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण

इस टूर पैकेज के अर्न्तगत ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश मन्दिर और भेट द्वारिका के दर्शन कराये जायेगें. इसके अतिरिक्त द्वारिका स्थित शिवराजपुर बीच की भी सैर का आनंद ले सकेंगे. इस ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ, एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई से उपलब्ध है. इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर और रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों द्वारा तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था इत्यादि शामिल है.

जानिए कितना है किराया

स्वदेश दर्शन योजना के तहत लांच की जा रही 7 रात औऱ 8 दिन के इस पैकेज का किराया  15,150/-रूपया प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.

ऐसे करें बुकिंग

इस टूर पैकेज के संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं. साथ ही साथ आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. अधिक जानकारी और बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं. लखनऊ-8287930902/ 8287930908/8287930909

(रिपोर्ट- उदय गुप्ता)

Read more!

RECOMMENDED