Indian Railways: कैश की टेंशन खत्म! चलती ट्रेन में भी यात्री निकाल सकेंगे ATM से पैसे, इंडियन रेलवे ने शुरू की ये खास सुविधा

ATM on Train: हमारे देश के इतिहास में पहली बार यात्रियों को किसी चलती ट्रेन में ATM से पैसा निकालने की सुविधा मिली है. इंडियन रेलवे ने पंचवटी एक्सप्रेस में यह सुविधा दी है. भारतीय रेलवे आने वाले समय में अन्य ट्रेनों में भी एटीएम की सुविधा शुरू कर सकता है.

ATM on Train
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST
  • पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम की सुविधा 
  • रेलवे ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ मिलकर किया ट्रायल

इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधाओं में और इजाफा किया है. अब यात्रियों को ट्रेन में सफर के दौरान कैश की टेंशन खत्म हो जाएगी. वे चलती ट्रेन में भी ऑटोमैटिक टेलर मशीन यानी एटीएमस (ATM) से पैसे निकाल सकेंगे.

भारतीय रेलवे ने इसको लेकर सफल ट्रायल किया है. अभी एटीएम की सुविधा पंचवटी एक्सप्रेस के एसी कोच में शुरू की गई है. यह ट्रेन नासिक के मनमाड से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) तक चलती है. 

सभी यात्री कर सकते हैं इस्तेमाल
पंचवटी एक्सप्रेस के एसी कोच में लगी एटीएम का इस्तेमाल उस ट्रेन के सभी यात्री कर सकते हैं क्योंकि इस ट्रेन के सभी 22 डिब्बे वेस्टिबुल के माध्यम से आपस में जुड़े हुए हैं. यह हमारे देश के इतिहास में पहली बार है जब किसी चलती ट्रेन में ATM से पैसा निकालने की सुविधा मिली है. भारतीय रेलवे आने वाले समय में कई ट्रेनों में एटीएम की सुविधा शुरू कर सकता है.

टेस्टिंग रही सफल 
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कुल मिलाकर पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम की टेस्टिंग सफल रही. हालांकि, इगतपुरी और कसारा के बीच नो-नेटवर्क एरिया से गुजरने के दौरान एटीएम मशीन को सिग्नल नहीं मिला था, जिसकी वजह से ट्रांजैक्शन पूरा नहीं हो पाया. आपको मालूम हो कि इगतपुरी और कसारा के बीच ट्रेन कई सुरंगों से होकर गुजरती है, जिसकी वजह से इस सेक्शन में हर जगह सिग्नल नहीं मिल पाता.

इस बैंक का है एटीएम 
रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बीच पार्टनरशिप के तहत पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम की सुविधा शुरू की गई है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि एटीएम को कोच के पिछले हिस्से में लगाया गया है, जो पहले अस्थायी पेंट्री के रूप में इस्तेमाल किया जाता था.

उन्होंने बताया कि ट्रेन के चलने के दौरान सुरक्षा और पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक शटर दरवाजा भी लगाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि कोच में आवश्यक संशोधन मानमाड रेलवे वर्कशॉप में किया गया. आपको मालूम हो कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से मनमाड जंक्शन तक जाने में पंचवटी एक्सप्रेस को कुल 4.35 घंटे लगते हैं. रेलवे अधिकारियों बताया कि यदि एटीएम सेवा को यात्रियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है, तो इसे देश की अन्य प्रमुख ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है. 

 

Read more!

RECOMMENDED