भारतीय रेलवे (Indian Railways) मकर संक्रान्ति (Makar Sakranti) और माघ मेला (Magh Mela) में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मेला स्पेशल ट्रेन चला रहा है. ताकि माघ मेले में और मकर संक्रांति के दिन श्रद्धालुओं को संगम नगरी प्रयागराज जाने में कोई दिक्कत ना हो.
हम यहां उन ट्रेनों का पूरा डिटेल आपको दे रहे हैं ताकि आपको माघ मेला में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाने में कोई दिक्कत ना हो.
यहां देखें ट्रेनों का शेड्यूल :
05109 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला विषेष गाड़ी: यह मेला स्पेशल ट्रेन 05, 14, 20 एवं 25 जनवरी तथा 04 तथा 17 फरवरी, 2023 को बनारस से 22.30 बजे प्रस्थान कर भूलनपुर से 22.36 बजे, हरदत्तपुर से 22.43 बजे, राजा तालाब से 22.56 बजे, बहेरवा हाल्ट से 23.04 बजे, निगतपुर से 23.09 बजे, कछवा रोड 23.17 बजे, कटका से 23.26 बजे, माधोसिंह से 23.45 बजे, अहिमनपुर से 23.52 बजे, अलमऊ हाल्ट से 23.58 बजे, दूसरे दिन ज्ञानपुर रोड से 00.13 बजे, सराय जगदीश से 00.22 बजे, जंगीगंज से 00.27 बजे, अतरौरा से 00.34 बजे, भिटी से 00.45 बजे, हंडिया खास से 00.59 बजे, सैदाबाद से 01.08 बजे, रामनाथपुर से 01.18 बजे तथा झूंसी से 01.48 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 02.20 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 05110 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 06, 15, 21, 26 जनवरी तथा 05 एवं 18 फरवरी, 2023 को प्रयागराज रामबाग से 07.20 बजे प्रस्थान कर झूंसी से 07.45 बजे, रामनाथपुर से 07.58 बजे, सैदाबाद से 08.09 बजे, हंडिया खास से 08.17 बजे, भिटी से 08.26 बजे, अतरौरा से 08.33 बजे, जंगीगंज से 08.40 बजे, सराय जगदीश से 08.45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 09.03 बजे, अलमऊ हाल्ट से 09.11 बजे, अहिमनपुर से 09.17 बजे, माधोसिंह से 09.33 बजे, कटका से 09.42 बजे, कछवा रोड से 09.51 बजे, निगतपुर से 10.04 बजे, बहेरवा हाल्ट से 10.10 बजे, राजा तालाब से 10.17 बजे, हरदत्तरपुर से 10.30 बजे तथा भूलनपुर से 10.41 बजे छूटकर बनारस 11.00 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी की संचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे.
05111 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला विषेष गाड़ी 06, 15, 21 एवं 26 जनवरी तथा 05 तथा 18 फरवरी, 2023 को बनारस से 14.50 बजे प्रस्थान कर भूलनपुर से 14.53 बजे, हरदत्तपुर से 15.00 बजे, राजा तालाब से 15.08 बजे, बहेरवा हाल्ट से 15.16 बजे, निगतपुर से 15.30 बजे, कछवा रोड 15.44 बजे, कटका से 15.53 बजे, माधोसिंह से 16.02 बजे, अहिमनपुर से 16.09 बजे, अलमऊ हाल्ट से 16.15 बजे, ज्ञानपुर रोड से 16.22 बजे, सराय जगदीश से 16.31 बजे, जंगीगंज से 16.36 बजे, अतरौरा से 16.43 बजे, भिटी से 16.49 बजे, हंडिया खास से 17.00 बजे, सैदाबाद से 17.07 बजे, रामनाथपुर से 17.17 बजे तथा झूंसी से 17.33 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 18.00 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 05112 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 06, 15, 21 एवं 26 जनवरी तथा 05 एवं 18 फरवरी, 2023 को प्रयागराज रामबाग से 11.00 बजे प्रस्थान कर झूंसी से 11.25 बजे, रामनाथपुर से 11.34 बजे, सैदाबाद से 11.45 बजे, हंडिया खास से 11.53 बजे, भिटी से 12.13 बजे, अतरौरा से 12.20 बजे, जंगीगंज से 12.27 बजे, सराय जगदीश से 12.32 बजे, ज्ञानपुर रोड से 12.40 बजे, अलमऊ हाल्ट से 12.48 बजे, अहिमनपुर से 12.54 बजे, माधोसिंह से 13.00 बजे, कटका से 13.09 बजे, कछवा रोड से 13.18 बजे, निगतपुर से 13.26 बजे, बहेरवा हाल्ट से 13.32 बजे, राजा तालाब से 13.39 बजे, हरदत्तरपुर से 13.47 बजे तथा भूलनपुर से 13.55 बजे छूटकर बनारस 14.15 बजे पहुंचेगी.इस गाड़ी की संचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 तथा में एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे.
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने इस बारे में बताया कि प्रयागराज में माघ मेला में आने जाने वालों के लिए वाराणसी से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को सरकार की तरफ से जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है.