Indian Railways: इस रूट पर रेलवे चला रहा है छठ पूजा स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस, देखें स्टॉपेज और शेड्यूल

Indian Railways: छठ पूजा के बाद ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है, इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का संचालन करने की घोषणा की है. देखें इसके स्टापेज और शेड्यूल...

Indian Railways
gnttv.com
  • चंदौली,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST
  • रेलवे छठ पूजा स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का संचालन कर रहा है
  • छठ पूजा के बाद ट्रेनों में भारी भीड़

हाल ही में सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा संपन्न हुआ है और देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले यूपी बिहार के लोग छठ पूजा के बाद अपने-अपने कामकाज के ठिकानों की तरफ वापसी कर रहे हैं. ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है. जिसको देखते हुए भारतीय रेलवे छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इसी कड़ी में यूपी और बिहार के लोगों के लिए भारतीय रेलवे छठ पूजा स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का संचालन कर रहा है.

इसके बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि छठ पूजा के बाद ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए पटना और नई दिल्ली के बीच 02240/02239 नई दिल्ली-दानापुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है. इस राजधानी स्पेशल में फर्स्ट एसी का 1 कोच, सेकंड एसी के 2 कोच और थर्ड एसी के 16 कोच होंगे.

यहां देखें छठ पूजा स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का शेड्यूल 

गाड़ी संख्या 02240 नई दिल्ली-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से दिनांक 05 एवं 07 नवंबर, 2022 को 19.10 बजे खुलकर 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज एवं 04.02 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 06.50 बजे दानापुर पहुंचेगी.
 
वहीं वापसी में, गाड़ी सं. 02239 दानापुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस दानापुर से दिनांक 06 एवं 08 नवंबर, 2022 को दानापुर से 09.00 बजे खुलकर 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.37 बजे प्रयागराज एवं 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए 20.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

(उदय गुप्ता की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED