स्पेशल ट्रेन के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों पर लगाए जा रहे हैं पंडाल, ताकि छठ पूजा से लौट रहे यात्रियों को मिल सके आराम

छठ पूजा के लिए इस बार भारतीय रेलवे ने तैयारियों को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी है. स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ-साथ बिहार के कई स्टेशनों पर पंडाल लगाए गए हैं जहां यात्री अपनी रेल का इंतजार कर सकते हैं. यहां उनके बैठने के साथ-साथ पानी-खाने के भी इंतजाम हैं.

Samastipur Junction
gnttv.com
  • समस्तीपुर,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर भारतीय रेलवे ने बहुत सी तैयारियां की. छठ पूजा के लिए खासतौर पर स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं. और अब बिहार से दूसरे राज्यों में ट्रेन से जाने वाले रेल यात्रियों के लिए पंडाल बनाया गया है, जिसमें आराम से बैठने की सुविधा होगी, पीने के लिए पानी मिलेगा, और भीड़ भाड़ से बचा भी जा सकेगा. ये सभी व्यवस्था समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश समस्तीपुर स्टेशन दरभंगा और सहरसा स्टेशन सहित कई स्टेशनों पर किया गया है. इस सुविधाओं का पूर्व मध्य रेल के जीएम छत्रसाल सिंह पटना सहरसा दरभंगा सहित अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों का जायजा लिया.

इस बार छठ पूजा के बाद रेलयात्री अगर ट्रेन पकड़ने जा रहे हैं तो उन्हें इधर-उधर भटकने की जरूरत नही पड़ेगी. एक ही पंडाल के नीचे सारी जानकारियां मिलती रहेगी. रेलवे ने इसके अलावे कई वॉलंटियर्स को भी लगाया है जो रेलयात्रियों की मदद करेंगे. बता दें कि समस्तीपुर स्टेशन पर एक आकर्षक पंडाल बनाया गया है जिसमें यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई है. इसके अलावा एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा रहा है.

MAY I HELP YOU काउंटर पर ट्रेन में आरक्षण की जानकारी, आरपीएफ की टीम और मेडिकल को बैठाया गया है. पंडाल में बैठने वाले रेलयात्रियों के बीच नाश्ता के पैकेट बांटे जा रहे है. वहीं, बच्चों के बीच चॉकलेट बांटी जा रही है. विदित हो कि समस्तीपुर रेलमंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर छठ पूजा मनाने के लिए 25 लाख से ज्यादा यात्री दूसरे राज्यों से आए थे. पूजा समाप्त होते ही इतने लोगों के लौटने को देखते हुए रेलवे ने ये महत्वपूर्ण कदम उठाया है ताकि किसी भी रेलयात्रियों को दिक्कतों का सामना नही करना पड़ें.

रेलवे स्टेशनों पर जनता के भोजन का रहेगा इंतज़ाम
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने छठ पूजा के बाद रेल यात्रियों के लौटने को लेकर कई स्टेशनों का निरीक्षण कर छठ पर्व पर की गयी तैयारियों का लिया जायजा लिया. जीएम ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए सस्ते दर पर जनता खाना मुहैया कराया जाएगा. वहीं, मुफ्त में मिनरल वाटर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त सामाजिक संगठनों के द्वारा मुफ्त में पंडाल में ट्रेन का इंतज़ार करने वाले यात्रियों को नाश्ते का पैकेट दिया जाएगा.

जीएम छत्रसाल सिंह ने कहा कि रेल यात्रियों के सुविधाओं के लिए 8 नवंबर से 22 नवंबर तक अतिरिक्त छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलती रहेगी. सीसीटीवी से निगरानी भी की जाएगी अगर रेल यात्रियों की भीड़ अधिक हुई तो अलग से स्पेशल ट्रेन का उसी दिन परिचालन किया जाएगा. बता दे कि छत्रसाल सिंह ने सोनपुर, समस्तीपुर एवं दानापुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों का निरीक्षण कर छठ महापर्व को लेकर यात्री सुविधा/सुरक्षा के मद्देनजर की गयी तैयारियों को बारिकी से देखा. 

इसी क्रम में जीएम छत्रसाल सिंह द्वारा पटना-मोकामा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया. इस दौरन उन्होंने इस रेल मार्ग में पड़नेवाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया.

(जहांगीर आलम की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED