Indian Railways: तकनीकी कार्य के चलते इस रूट की 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द... कई Trains का बदला मार्ग... यात्रीगण सफर शुरू करने से पहले यहां देख लें शेड्यूल

Trains Cancelled: फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल स्टेशन पर लूप लाइन के परिवर्तन कार्य के कारण इस रूट से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जा रहा है तो कुछ को रद्द कर दिया गया है. अमृतसर-जयनगर स्पेशल, अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी स्पेशल सहित कुल 4 ट्रनें कैंसिल रहेंगी. 

Train (File Photo: PTI)
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST
  • अमृतसर-जयनगर स्पेशल 6 दिन रहेगी रद्द
  • जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस चलेगी परिवर्तित मार्ग से 

यदि आप आने वाले कुछ दिनों में फिरोजपुर मंडल के साहनेवाल-अमृतसर रेल रूट से होकर सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. जी हां, फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल-अमृतसर खंड के सानेहवाल स्टेशन पर लूप लाइन के परिवर्तन कार्य के कारण इस रूट से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इस संदर्भ में बताया कि कई गाड़ियों का परिचालन रद्द, मार्ग परिवर्तन, आंशिक समापन/प्रारंभ एवं नियंत्रित कर परिचालन किया जाएगा.

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल 
1. अमृतसर से 14 अगस्त, 16, 18, 21, 23 और 25 अगस्त 2024 को खुलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल रद्द रहेगी. 
2. जयनगर से 16 अगस्त, 18, 20, 23, 25 और 27 अगस्त 2024 को खुलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल कैंसिल रहेगी.
3. अमृतसर से 14 और 21 अगस्त 2024 को खुलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी स्पेशल कैंसिल रहेगी.
4. न्यूजलपाईगुडी से 16 और 23 अगस्त 2024 को खुलने वाली 04653 न्यूजलपाईगुडी-अमृतसर स्पेशल  कैंसिल रहेगी.

परिवर्तित  मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें 
1. पूर्णिया कोर्ट से 20 अगस्त, 23, 24 और  25 अगस्त 2024 को खुलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी. इसके कारण यह ट्रेन सरहिन्द, ढंडारी कला स्टेशनों पर नहीं रूकेगी.
2. जयनगर से 20 अगस्त, 23 और 25 अगस्त 2024 को खुलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी. यह गाड़ी सरहिन्द, गोविन्दगढ़, खन्ना स्टेशनों पर नहीं रूकेगी.
4. जयनगर से 24 अगस्त 2024 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी. यह ट्रेन सरहिन्द, गोविन्द गढ़, खन्ना स्टेशनों पर नही रूकेगी.
 
आंशिक समापन कर चलाई जाने वाली ट्रेनें 
1. दरभंगा से 24 अगस्त 2024 को खुलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अम्बाला में  होगा. 
2. सहरसा से 18 और 25 अगस्त 2024 को खुलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस का आंशिक समापन चंडीगढ़ में होगा. 

आंशिक प्रांरभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें 
1. जलंधर सिटी से 25 अगस्त 2024 को खुलने वाली 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अम्बाला से होगा.   
2. अमृतसर से 19 और  26 अगस्त 2024 को खुलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चंडीगढ़ से होगा. 

नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें 
1. अमृतसर से 22 अगस्त, 23 और 25 अगस्त 2024 को खुलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस फिरोजपुर मंडल में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
2. अमृतसर से 26 अगस्त 2024 को खुलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस फिरोजपुर मंडल में 105 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.


  

Read more!

RECOMMENDED