Train Ticket Booking: यात्रियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो इसके लिए इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने कई सुविधाएं दी हैं. कई ऐसी योजनाएं शुरू की हैं, जिनसे यात्रियों को काफी लाभ मिलता है.
कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से शुरू की गई ऐसी ही एक योजना है विकल्प योजना (VIKALP Scheme). इसके जरिए वेटिंग टिकट वाले यात्रियों भी ट्रेन में कंफर्म सीट पा सकते हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में इस योजना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विकल्प योजना के तहत वित्त वर्ष 2023-24 में 57200 से अधिक यात्रियों को दूसरी अल्टरनेटिव ट्रेन में सीटें उपलब्ध कराई गईं.
क्या है विकल्प योजना
वैकल्पिक ट्रेन आवास योजना (ATS) को ही विकल्प योजना के रूप में भी जाना जाता है. वेटिंग टिकट (Waitlisted Tickets) वाले यात्रियों को कन्फर्म सीट दिलाने के लिए आईआरसीटीसी की ओर से साल 2016 में विकल्प योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना का लाभ आप देश के किसी भी रेलवे स्टेशन से उठा सकते हैं. इस योजना के लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है. विकल्प योजना से यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए अधिक विकल्प मिलते हैं और उन्हें कन्फर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ जाती है. इसके साथ ही ट्रेन में खाली सीटों का अधिकतम उपयोग होता है . रेलवे को राजस्व में वृद्धि होती है.
कैसे काम करता है विकल्प
टिकट बुकिंग के समय विकल्प ऑप्शन चुनना होता है. विकल्प योजना के तहत वेटिंग टिकट वाले यात्री अल्टरनेटिव ट्रेन का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके लिए उन्हें टिकट बुकिंग के दौरान कुछ अतिरिक्त जानकारी देनी होगी. इस योजना के तहत जिन यात्रियों को अपनी मूल ट्रेन में कन्फ़र्म सीट नहीं मिलती, उन्हें उसी रूट की किसी अन्य ट्रेन में कन्फर्म टिकट उपलब्ध करा दिया जाता है. हालांकि यह जरूरी नहीं है कि हर बार आपको कन्फ़र्म सीट मिल ही जाए लेकिन संभावना जरूर बढ़ जाती है. ऑप्शनल ट्रेन का किराया ज्यादा होने पर भी यात्री से कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाता. यह योजना सभी प्रकार की ट्रेनों और कैटेगरी के यात्रियों के लिए मान्य है. बुकिंग कोटा और रियायत के बावजूद सभी वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों पर लागू है.
कैसे चुन सकते हैं विकल्प
1. विकल्प योजना को चुनने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर लॉगइन करना होगा.
2. इसके बाद यात्रा की जानकारी देनी होगी. यानी प्रस्थान और गंतव्य स्टेशन, यात्रा की तारीख और ट्रेन की क्लास.
3. इसके बाद आपको यात्रियों की संख्या चुननी होगी और फिर टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
4. टिकट के पेमेंट के लिए आपको गेटवे पर ले जाया जाएगा. भुगतान प्रक्रिया शुरू करने से पहले आपको विकल्प नाम का एक चेकबॉक्स दिखाई देगा. इस बॉक्स को सेलेक्ट करना होगा.
5. विकल्प चुनने के बाद उन वैकल्पिक ट्रेनों की सूची देखने को मिलेगी जो आपके चुने हुए मार्ग पर चलती हैं. यहां आप ज्यादा से ज्यादा 7 ट्रेनों को सेलेक्ट कर सकते हैं.
6. टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपनी पीएनआर स्टेटस को चेक करें.
7. जब किसी वैकल्पिक ट्रेन में सीट कन्फर्म हो जाती है तो आपको पीएनआर स्टेटस में अपडेट दिखाई देगा.
विकल्प की खासियत
1. विकल्प योजना का उपयोग करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है.जो यात्री विकल्प चुनते हैं, उनके लिए वैकल्पिक ट्रेनों के लिए पहले विचार किया जाता है.
2. एक बार जब यात्री को दूसरी ट्रेन में सीट दे दिया जाता है, तो यात्री अपनी पहली बुकिंग पर वापस नहीं लौट सकते.
3. एक बार दूसरी ट्रेन में सीट कंफर्म हो जाने के बाद, ऑरिजिनव टिकट कैंसिल हो जाता है.
4. आईआरसीटीसी की विकल्प योजना कन्फर्म टिकट हासिल करने की संभावना को बढ़ाने में मदद करती है.
5. अल्टरनेटिव कन्फर्म टिकट कैंसिल किया जा रहा है, तो कैंसिलेशन चार्ज लागू होगा.
6. यात्रियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे वैकल्पिक ट्रेन के समय से सहमत हैं, क्योंकि यह मूल ट्रेन के समय से 12 घंटे पहले या बाद में हो सकती है.
7. एक पीएनआर के सभी यात्रियों को या किसी को भी एक ही कैटेगरी में वैकल्पिक ट्रेन में स्थानांतरित नहीं किया जाता है.