Indian Railways: झारखंड के धनबाद से तमिलनाडु के कोयंबटूर तक चलेगी Festival Special Train, बिहार, यूपी, एमपी के इन शहरों से गुजरेगी, देखें पूरा शेड्यूल

Festival Special Train: भारतीय रेलवे ने आगामी पर्व-त्योहार को देखते हुए झारखंड से दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन के चलने से झारखंड, बिहार, यूपी, एमपी सहित कई राज्यों के यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी. 

Indian Railways
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST
  • पर्व-त्योहार में आवागमन में होगी सहूलियत
  • स्पेशल ट्रेन धनबाद से 4 नवंबर को खुलेगी

दशहरा, दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के मद्देनजर भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने कोडरमा-गया-डीडीयू -प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-गोंदिया-विजयवाड़ा-पेरम्बूर-काटपाडी के रास्ते धनबाद से कोयंबटूर के लिए स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला किया है. 

दक्षिण भारत के लिए एक और सीधी ट्रेन
इस ट्रेन के परिचालन से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों को त्योहारी सीजन में यात्रा करने में काफी सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही धनबाद के आस-पास के लोगों को दक्षिण भारत के लिए एक और सीधी ट्रेन की सुविधा प्राप्त होगी. यह पूजा स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train) धनबाद से 04.09.2024 से 01.01.2025 तक प्रत्येक बुधवार को और कोयंबटूर से 07.09.2024 से 04.01.2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि आगामी पर्व-त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे की ट्रेन संख्या 03325/03326 धनबाद-कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से धनबाद के आस-पास के लोगों को दक्षिण भारत खासकर विजयवाड़ा, चेन्नई, काटपाडी (वेल्लौर) और कोयंबटूर जैसे शहरों के लिए एक और सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.

ऐसा होगा शेड्यूल 
1. गाड़ी संख्या 03325 धनबाद-कोयंबटूर एक्सप्रेस स्पेशल धनबाद से बुधवार को 10.10 बजे खुलकर 10.40 बजे सुबह नेसुब गोमो, 10.59 बजे पारसनाथ, 11.48 बजे कोडरमा, 13.25 बजे गया, 14.24 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 14.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 14.54 बजे सासाराम, 15.35 बजे भभूआ रोड, 17.00 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए शुक्रवार को 12.30 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी.

2. वापसी में गाड़ी संख्या 03326 कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल कोयंबटूर से शनिवार को 12.55 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए सोमवार को 09.40 बजे डीडीयू, 10.48 बजे भभूआ रोड, 11.18 बजे सासाराम, 11.38 बजे डेहरी ऑन सोन, 11.58 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 13.00 बजे गया, 14.30 बजे कोडरमा, 15.38 बजे पारसनाथ और 16.10 बजे नेसुब गोमो रूकते हुए 17.10 बजे धनबाद पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय और तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के एक-एक कोच, शयनयान श्रेणी के 13 कोच और साधारण श्रेणी के सात कोच होंगे.

 

Read more!

RECOMMENDED