भारत की पहली मिसाइल वुमन ने बताया कैसी है DRDO की तैयारियां, जानिए क्या है उनका विजन

डॉक्टर थॉमस ने वर्तमान में किन टेक्नोलॉजी पर काम हो रहा है, इसपर भी बात की. उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एक्समेट्रिक कम्युनिकेशन और टेक्नोलॉजी पर काम किया जा रहा है. सरकार की तरफ से भी इस क्षेत्र में नए कदम उठाए जा रहे हैं और आने वाले समय में इन सभी पर हमारा फोकस रहेगा.

Tessy Thomas
तेजश्री पुरंदरे
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST
  • दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल होने आईं डॉक्टर टेसी थॉमस
  • अलग-अलग टेक्नोलॉजी पर हो रहा है काम

भारत की पहली मिसाइल वुमन कहलाने वाली डॉक्टर टेसी थॉमस एक ऐसी महिला साइंटिस्ट हैं जिन्होंने अपना जीवन अग्नि मिसाइल के विकास में लगा दिया. और यही कारण है कि उन्हें अग्नि पुत्री के नाम से जाना जाता है.   32 वर्षों के अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने नेविगेशन, ट्रेजेक्टरी सिमुलेशन और मिशन डिज़ाइन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दिया है. वर्तमान में वे एयरोनॉटिकल सिस्टम (AERO) में डायरेक्टर जनरल के पद पर कार्यरत हैं.

दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल होने आईं डॉक्टर टेसी थॉमस ने GNT से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने आने वाले साल की नई चुनौतियों और उम्मीदों के बारे में बात की. चलिए पढ़ते हैं बातचीत के मुख्य अंश:-

डॉक्टर थॉमस ने बताया कि साल 2021 काफी चैलेंजिंग रहा. यह एक ऐसा साल रहा जिसमें कई सारी उपलब्धियां हासिल की. उन्होंने कहा, “कोरोना काल में भी जिस तरह की परिस्थिति बनी उसमें भी हमने फुल फोर्स के साथ काम किया. हमारे सभी साइंटिस्ट हर मिशन को सफल बनाने में डटे रहे. वैसे भी हमारा काम काफी चैलेंजिंग होता है. हर रोज़ एक नई ऑपर्च्युनिटी होती है जिसे हम एक चैलेंज की तरह स्वीकार करते हैं. हर दिन हम देश के डिफेंस सिस्टम के लिए काम करते हैं.”

टेसी थॉमस (बाएं में)

अलग-अलग टेक्नोलॉजी पर हो रहा है काम 

डॉक्टर थॉमस ने वर्तमान में किन टेक्नोलॉजी पर काम हो रहा है, इसपर भी बात की. उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एक्समेट्रिक कम्युनिकेशन और टेक्नोलॉजी पर काम किया जा रहा है. सरकार की तरफ से भी इस क्षेत्र में नए कदम उठाए जा रहे हैं और आने वाले समय में इन सभी पर हमारा फोकस रहेगा. 

उन्होंने आगे कहा, “2021 में हमने नई तरह से काम करना सीखा. कई साइंटिस्ट वर्क फ्रॉम होम के तर्ज पर काम कर रहे हैं. लेकिन फिर भी सब देश के लिए अपना सर्वोच्च देने की कोशिश कर रहे हैं.”

टेसी थॉमस

उम्मीदों से भरा रहेगा आने वाला साल 

आने वाला साल के बारे में उन्होंने बातचीत में कहा, “2022 उम्मीदों भरा साल रहेगा. देश को कई सारे नए तोहफे इस नए साल में मिलने वाले हैं. उम्मीद है कि देश कोरोना काल से पूरी तरह से बाहर आ जायेगा. किसी भी देश का साइंटिफिक सिस्टम लगातार काम करता है और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है. अब हमारे सभी कर्मचारी फुल फोर्स के साथ काम कर रहे हैं.”

उन्होंने डीआरडीओ के बारे में बताया कि वह विभाग भी लगातार देश के विकास के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम हर दिन नई तकनीक पर काम करने में विश्वास रखते हैं. जरूरत है कि हम थोड़ा और इनोवेटिव तरह से काम करें ताकि आने वाले समय में देश को और भी मजबूत बना सकें. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED