ये हैं महाराष्ट्र की पहली और देश की दूसरी महिला किन्नर वकील, जो अब किन्नर समाज के लिए उठाएंगी आवाज

किन्नर पवन यादव का जीवन भी आसान नहीं रहा. उन्होंने अपने जीवन में काफी कुछ सहा. स्कूल के दिन हो या फिर लॉ की पढ़ाई हर जगह अलग होने की वजह से उनको सब से अलग कर दिया जाता था. मगर अपनी मेहनत से आज किन्नर पवन यादव वकील बन गयी हैं और काफ़ी ख़ुश भी हैं.

Pawan yadav
पारस दामा
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST
  • पवन यादव ने लॉ की पढ़ाई पूरी की है
  • किन्नर पवन यादव का जीवन भी आसान नहीं रहा

किन्नर समाज एक ऐसा समाज  जिन लोगों ने सदियों से काफी कुछ झेला है और काफी कुछ सहन भी किया है. वहीं किन्नर समाज के लोग लगातार अपने वजूद और अपने हक के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. लेकिन कहीं न कहीं उनको अपना हक़ ठीक से नहीं मिल पता है और ना ही आम समाज में उनको कोई दर्जा दिया जाता है. आज भी समाज का भारी तबका ऐसा है जो किन्नर समाज  को अपनाना नहीं चाहता. 
 
किन्नर समाज के लोगों को जीवन की आम जरूरतों के लिए भी लड़ाई करनी पड़ती है. मगर सारी परेशानी के बाद भी लोग अपनी हिम्मत और लगन से कुछ ख़ास  कर के दिखाते  हैं. ऐसे ही लाखों परेशानी के बाद भी मुंबई के रहने वाले पवन यादव जो किन्नर हैं वकील बन गए हैं. ऐसा करने वाले वे महाराष्ट्र के पहले महिला किन्नर हैं.
 
किन्नरों के हकों के लिए करेंगी लड़ाई 
 
पवन यादव ने लॉ की पढ़ाई पूरी की है और महाराष्ट्र की पहली और देश की दूसरी महिला किन्नर वकील बन गयी है. पवन यादव ने इसी साल लॉ पास किया है और अब जल्द ही कोर्ट रूम में दलील देते हुए दिखाई देंगी. साथ ही  अब किन्नर समाज  के हक के लिए भी अब वे कोर्ट में लड़ाई  लड़ेंगी. 
 
जीवन में देखी कई परेशानी 

किन्नर पवन यादव का जीवन भी आसान नहीं रहा. उन्होंने अपने जीवन में काफी कुछ सहा. स्कूल के दिन हो या फिर लॉ की पढ़ाई हर जगह अलग होने की वजह से उनको सब से अलग कर दिया जाता था. मगर अपनी मेहनत से आज किन्नर पवन यादव वकील बन गयी हैं और काफ़ी ख़ुश भी हैं. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED