Indigo Flight: इंडिगो फ्लाइट का सफर होगा महंगा, पसंदीदा सीट लेने के लिए देने होंगे एक्सट्रा पैसे

अगर आपका ज्यादातर आना जाना फ्लाइट्स से होता है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल अब आपको फ्लाइट में अपनी मन पसंद सीट पाने के लिए एक्सट्रा चार्ज देना होगा. इंडिगो ने अपनी अधिक लेग स्पेस वाली आगे की सीटों को महंगा कर दिया है.

Indigo seat Selection
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

इंडिगो का सीट सेलेक्शन महंगा हो गया है. जी हां, कंपनी ने कुछ चुनिंदा सीटों के पैसे बढ़ा दिए हैं. इंडिगो के नए रेट के अनुसार अब पैसेंजर को एक्स्ट्रा लेग स्पेस के लिए 2000 रुपये देने पड़ेंगे. इसका मतलब ये हुआ कि प्लेन में आगे बैठने वाली सीटें जिनमें लेग स्पेस ज्यादा होता है, उसके लिए आपको ज्यादा पैसे देने होंगे.

कितना देना होगा चार्ज?
एयरलाइन की वेबसाइट पर विभिन्न सेवाओं के लिए दिए गए शुल्क के अनुसार, 232 सीटों वाले A321 विमान की अगली पंक्ति में खिड़की या गलियारे की सीट का चयन करने पर 2,000 रुपये का खर्च आएगा, जबकि बीच की सीट होने पर यह राशि 1,500 रुपये होगी. अगर यात्री दूसरी और तीसरी लाइन में बैठना चाहते हैं तो इन सीटों के लिए 400 रुपए का फ्लैट रेट तय किया गया है. 222 सीटों वाले A321 विमान में और 186 सीटों वाले A320 विमान में इन सीटों के लिए शुल्क समान हैं. एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार, 180 सीटों वाले A320 विमान में इन सीटों के चयन के लिए समान टैरिफ लागू है. जबकि एटीआर विमानों के मामले में, सीट सेलेक्शन चार्ज 500 रुपये तक है.

पहले फ्यूल चार्ज कम किया था
एविएशन एनालिस्ट अमेया जोशी ने कहा कि एयरलाइन ने अतिरिक्त लेगरूम वाली आगे की लाइन की सीटों के लिए सीट चयन शुल्क दो हजार रुपये तक बढ़ा दिया है जोकि पहले 150 रुपये तक था. हालांकि सीट चयन शुल्क 2000 रुपये तक बढ़ाने पर इंडिगो की ओर से कोई तत्काल जानकारी नहीं दी गई. अभी पिछले ही हफ्ते एयरलाइन ने यात्रियों से वसूला जाने वाला फ्यूल चार्ज वापस लेने का फैसला किया था जिसके बाद ये कहा जा रहा था की इससे टिकट के प्राइस सस्ते हो जाएंगे.

जेट ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर, एयरलाइन ने 6 अक्टूबर, 2023 से प्रत्येक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टिकट पर ईंधन शुल्क लगाना शुरू कर दिया था. दूरी के आधार पर, ईंधन शुल्क 300 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक लिया जाता था.


 

Read more!

RECOMMENDED