माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को भारतीय रेलवे ने खुशखबरी दी है. इंदौर से वैष्णो देवी के लिए रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. ये स्पेशल ट्रेन 17 मई से 28 जून 2023 तक चलेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब के लोगों के लिए कटरा तक का सफर आसान हो जाएगा.
इंदौर स्टेशन से हफ्ते में दो दिन चलेगी ये ट्रेन
ट्रेन संख्या 09321 इंदौर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 17 मई से इंदौर से शुरू होगी. इंदौर स्टेशन से हफ्ते में दो दिन ये ट्रेन चलेगी. बुधवार और शुक्रवार को ट्रेन इंदौर से रवाना होगी. बुधवार को ट्रेन रात 11.30 बजे और शुक्रवार को रात साढ़े 12 बजे चलेगी. कटरा से ये ट्रेन शुक्रवार को 03.50 बजे रात में और शनिवार को सुबह 7.30 बजे चलेगी. यह ट्रेन 17 मई से 28 जून तक चलेगी. इस ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. रेल यात्री पीआरएस काउंटर्स और आईआरसीटीसी की वेबसाइट की मदद से इस ट्रेन में टिकट बुक कर सकते हैं.
स्पेशल ट्रेन का ये होगा रूट
रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि लंबी प्रतीक्षा सूची से राहत दिलाने के लिए इस स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. यह स्पेशल ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सेवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, पलवल, दिल्ली, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशन से होकर गुजरेगी. ट्रेन में एसी 2 टायर, एसी 3 टार, स्लीपर क्लास, जनरल कोच, जनरल सेकेंड क्लास कोच लगाए गए हैं.
दानापुर-डॉ अंबेडकर नगर के बीच भी चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने 15 मई से 27 जून 2023 तक आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दानापुर-डॉ अंबेडकर नगर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का भी फैसला लिया है. ये साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन होगी. ट्रेन संख्या 09341 डॉ. अम्बेडकर नगर-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को दोपहर 2.50 बजे डॉ. अंबेडकर नगर महू से रवाना होकर अगले दिन मंगलवार को दोपहर बाद 4.15 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 09342 दानापुर-डॉ. अम्बेडकर नगर समर स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से शाम 6.45 बजे चलेगी और अगले दिन बुधवार को शाम 6.45 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी.