दिल्ली नगर निगम के मेयर की पहल, कोविड-19 के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

मेहर श्याम सुंदर अग्रवाल ने पूर्वी दिल्ली के डॉ नितिन काफी मोबाइल नंबर साझा करते हुए जानकारी दी 9650840823,9821071650 इस मोबाइल नंबर पर सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक डॉक्टर मौजूद रहेंगे, जिनसे आप कोरोना का घर पर कैसे इलाज कर सकें, कौन सी दवाईयां ले सके.

कोविड-19 के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST
  • मुफ्त में डॉक्टर का परामर्श
  • इस नंबरों पर ले सकते हैं परामर्श

करुणा के मामले राजधानी दिल्ली में तेजी के साथ रफ्तार पकड़ रहे हैं दिल्ली में आज पॉजिटिविटी 20% तक पहुंच गई. आने वाले दिनों में कोरोना के मामले और तेजी के साथ बढ़ेंगे. ऐसे में पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने पहल करते हुए कोविड-19 के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यह लाइन नंबर पर कॉल करने से दिल्ली नगर निगम के डॉक्टर्स आपको  कोविड-19 की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद आपको मुफ्त चिकित्सा सहायता देंगे.

मुफ्त में डॉक्टर का परामर्श
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने इस नंबर को जारी करते हुए जानकारी दी कि आज कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. हर घर के अंदर कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्राइवेट नर्सिंग होम और डॉक्टर्स ₹500 से लेकर ₹1000 तक कंसल्टेंसी की फीस ले रहे है. ऐसे नहीं कई सारे लोग ऐसे हैं जिनके पास काम धंधा नहीं है. उनकी नौकरियां नही हैं. जिसके कारण कि इन लोगों के पास डॉक्टर की फीस देने के लिए पैसे नहीं भेजे ऐसे में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के लिए डॉक्टर मुफ्त में ऑनलाइन कंसल्टेंट्स करेंगे.

इस नंबरों पर ले सकते हैं परामर्श
मेहर श्याम सुंदर अग्रवाल ने पूर्वी दिल्ली के डॉ नितिन काफी मोबाइल नंबर साझा करते हुए जानकारी दी 9650840823,9821071650 इस मोबाइल नंबर पर सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक डॉक्टर मौजूद रहेंगे, जिनसे आप कोरोना का घर पर कैसे इलाज कर सकें, कौन सी दवाईयां ले सके. क्या सावधानी बरत सकें वह सब परामर्श ले सकेंगे.

मेयर से कर सकते हैं सीधा संपर्क
इसके साथ ही मेरा श्याम सुंदर अग्रवाल ने डॉक्टरों के साथ-साथ अपना भी मोबाइल नंबर 9899684399 शेयर किया ताकि अगर किसी को कोई परेशानी है तो वह मेयर से सीधे उनके पर्सनल मोबाइल नंबर पर संपर्क साध सकता है. और अपनी परेशानी बता सकता है ताकि डॉक्टर्स उनके परिवार से संपर्क कर सकें. गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार कोरोना कि जो मामले सामने आ रहे हैं उनमें से  80 फ़ीसदी लोग होम आइसोलेशन में है.

 

Read more!

RECOMMENDED