Interim Budget 2024: 17वीं लोकसभा का आखिरी बजट सत्र चल रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश कर दिया है. यह निर्मला सीतारमण का छठा बजट है. सामान्य बजट के लिए पर्याप्त समय नहीं होने या चुनाव जल्द होने की वजह से सरकार अंतरिम बजट पेश करती है. बजट से एक दिन पहले सरकार ने 'द इंडियन इकोनॉमी: एक रिव्यू' नाम से एक आर्थिक रिपोर्ट जारी की. जिसमें आने वाले सालों के लिए देश की इकॉनमी के आउटलुक का जिक्र है. इसमें कहा गया है कि अगले 3 साल में भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बन जाएगा. जबकि साल 2030 तक यह 7 ट्रिलियन तक पहुंचने का अनुमान है. नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल का यह दूसरा अंतरिम बजट है. इस अंतरिम बजट में सरकार ने महिलाओं, किसानों, युवाओं पर फोकस किया है. मिडिल क्लास के लिए भी बजट में राहत की खबर आई है. बजट की हर एक अपडेट्स gnttv.com पर भी देख सकते हैं. बजट के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें....