Women’s Day 2022: इन खास Wishes और Quotes के जरिए अपनी लाइफ में मौजूद महिलाओं को फील करवाएं स्पेशल

महिलाओं को समर्पित खास दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. इस खास दिन को मनाने की वजह यही है कि इस मौके पर हम उन महिलाओं की उपलब्धियों, उनके जज्बे, उनकी ऐतिहासिक यात्राओं और उनके जीवन को याद करते हैं. वैसे तो महिलाएं धरती से लेकर आसमान तक अपना परचम लहरा रही हैं, लेकिन आज भी कई महिलाएं हैं जिन्हें वो सम्मान नहीं मिल पाता जिसकी वो हकदार हैं.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST
  • हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है.
  • महिलाएं धरती से लेकर आसमान तक अपना परचम लहरा रही हैं

महिलाओं को समर्पित खास दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. इस खास दिन को मनाने की वजह यही है कि इस मौके पर हम उन महिलाओं की उपलब्धियों, उनके जज्बे, उनकी ऐतिहासिक यात्राओं और उनके जीवन को याद करते हैं. वैसे तो महिलाएं धरती से लेकर आसमान तक अपना परचम लहरा रही हैं, लेकिन आज भी कई महिलाएं हैं जिन्हें वो सम्मान नहीं मिल पाता जिसकी वो हकदार हैं. इस समाज में उन्हें तमाम परेशानियों का सामना करके आगे बढ़ना पड़ता है. ऐसे में इस खास मौके पर आप उन्हें नारी शक्ति से जुड़े ये खास मेसेज और विशेज भेजकर स्पेशल फील करा सकते हैं.

क्या है इस बार महिला दिवस की थीम
हर साल महिला दिवस किसी ना किसी थीम पर आधारित होता है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 की थीम ‘जेंडर इक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो’यानी मजबूत भव‍िष्‍य के ल‍िए लैंग‍िक समानता जरूरी है.

मुस्कुराकर, दर्द भुलाकर,
रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी
हर पग को रोशन करने वाली,
वो शक्ति है एक नारी
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

बेटी, बहू कभी मां बनकर
सबके ही सुख-दुख को सहकर
अपने सब फर्ज़ निभाती है
तभी तो वो नारी कहलाती है
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए, 
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए
मगर एक स्त्री अकेली ही काफी है एक घर को स्वर्ग बनाने के लिए.
महिला दिवस की हार्दिक बधाई!

मां है वो, बेटी है वो, बहन है वो तो कभी पत्नी है वो,
जीवन के हर सुख दुःख में शामिल है वो शक्ति है वो, 
नमन है उन नारियों को जीवन के हर मोड़ पर हमारा साथ देती हैं वो.
महिला दिवस की हार्दिक बधाई!

वह जन्म देती है, वह मौत से बचाती है,
वह आगे बढ़ाती है, वह औरत कहलाती है.
महिला दिवस की शुभकामनाएं

 

Read more!

RECOMMENDED