दुनियाभर में आज यानी 21 जून को 10वां इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जा रहा है. पहली बार दुनिया में इंटरनेशनल योग दिवस 21 जून 2015 में मनाया गया था. इस दिन लाखों की संख्या में लोगों ने सामूहिक तौर पर योगाभ्यास किया था. इस साल विश्व योग दिवस की थीम 'स्वयं और समाज के लिए योग' है. यह थीम इस प्राचीन अभ्यास के सार को पूरी तरह से दर्शाता है. योग सिर्फ व्यक्तिगत कल्याण के लिए नहीं है. यह आंतरिक आत्म और बाहरी दुनिया के बीच संबंध को बढ़ावा देता है. इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर इस साल देश में जगह-जगह योगाभ्यास का कार्यक्रम रखा गया है. चलिए आपको बताते हैं कि इस मौके पर कहां क्या कार्यक्रम है.
पीएम मोदी ने किया योग-
इंटरेशनल योग डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में मौजूद रहे. उन्होंने इस दौरान योगाभ्यास किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इस साल भारत में फ्रांस की 101 साल की महिला योगा शिक्षिका को पद्मश्री से सम्मानित किया गया. वह कभी भारत नहीं आईं, लेकिन उन्होंने पूरा जीवन योग को लेकर जागरूकता फैलाने में लगाया. आज देश-दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज और संस्थानों में योग पर रिसर्च हो रही है. योग पर रिसर्च पेपर पब्लिश हो रहे हैं.
INS विक्रमादित्य पर योगाभ्यास-
इस मौके पर विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर योगाभ्यास किया गया. इसमें जवानों ने हिस्सा लिया. इसके साथ जवानों की फैमिली ने भी इसमें हिस्सा लिया. बच्चे तक आईएनएस विक्रमादित्य पर योग करते नजर आए.
एचडी कुमारस्वामी का योगाभ्यास-
इंटरनेशनल योग दिवस पर जवानों से लेकर नेताओं तक ने योगाभ्यास किया. केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने योग किया.
बीएसएफ जवानों ने किया योग-
जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में बीएसएफ ऑफिसर्स और जवानों ने योग किया.
विदेश मंत्री ने किया योग-
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिल्ली में इंटरनेशनल योग दिवस पर योगाभ्यास किया.
जैकी श्रॉफ ने योगाभ्यास किया-
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने मुंबई में योगाभ्यास किया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का योगाभ्यास-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में योगाभ्यास किया. इस दैरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने योग किया.
ITBP के जवानों का योगाभ्यास-
10वें इंटरनेशनल योग डे पर लेह के पैंगोंग त्सो में आईटीबीपी के जवानों ने योगाभ्यास किया.
10 हजार फीट की ऊंचाई पर योग-
आईटीबीपी के जवानों ने सिक्किम के मुगुथांग सब सेक्टर में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर योगाभ्यास किया.
ये भी पढ़ें: