आयरन मैन टाइटल के नाम से मशहूर आईपीएस ऑफिसर कृष्ण प्रकाश प्रसाद ने एक और कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा गुफाओं तक का सफर तैरकर पार किया है. ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं. यानी 'आयरन मैन' दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी मार्ग से मुंबई हार्बर में स्थित एलिफेंटा द्वीप तक तैरकर गए हैं. इसकी जानकारी खुद आईपीएस ऑफिसर कृष्ण प्रकाश ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है.
ट्विटर के जरिए बताई उपलब्धि
आईपीएस ऑफिसर ने अपने ट्विटर पर बताया कि कैसे उन्होंने एलीफेंटा गुफाओं से गेटवे ऑफ इंडिया तक का सफर पांच घंटे और 26 मिनट में पूरा किया है. ये सफर करीब 16.20 किलोमीटर का था, जिसे उन्होंने तैरकर पूरा किया. सबसे बड़ी बात कि उन्होंने लहरों के विपरीत दिशा में तैरकर ये काम किया है.
बताते चलें कि ये स्विमिंग “डूबने की रोकथाम जागरूकता” कैंपेन के हिस्से के रूप में की है. अब ये पोस्ट ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोमवार रात तक 10 लाख लोग देख चुके हैं. वहीं हजारों लोग इसे रीट्वीट कर चुके हैं. साथ ही इसे 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
आयरन मैन के नाम से हैं मशहूर
हालांकि, वह इससे पहले भी कई साड़ी प्रतियोगिताएं में हिस्सा ले चुके हैं. इतना ही नहीं कई सारे रिकार्ड्स भी उनके नाम पर हैं. 2017 में, उन्होंने आयरनमैन ट्रायथलॉन को पूरा किया था, जो दुनिया के सबसे चुनौतीपूर्ण स्पोर्ट इवेंट में से एक है. यह एक तीन दिवसीय कार्यक्रम होता है, जिसमें प्रतिभागियों को 3.8 किलोमीटर की स्विमिंग, 180.2 किलोमीटर की साइकिल की सवारी और 16-17 घंटों में 42.2 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है. इसी उपलब्धि ने आईपीएस कृष्ण प्रकाश को “आयरन मैन” का खिताब जिताया था. इसके अलावा उनका नाम भी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था.
1998 में की थी सिविल सेवा पास
बताते चलें कि आईपीएस कृष्ण प्रकाश की शिक्षा झारखंड के हजारीबाग से पूरी हुई है. उन्होंने साल 1998 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी. उन्हें महाराष्ट्र कैडर मिला था.