देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल 'भारत गौरव' ट्रेनों को चलाने का एलान किया था. अब इस गौरवशाली यात्रा की शुरुआत अगले महीने, यानी 21 जून 2022 से होने वाली है. सफदरगंज स्टेशन से शुरु होने वाली यह ट्रेन भगवान श्रीराम से जुड़े महत्वपूर्ण धार्मिक स्ठलों के दर्शन कराएगी.
भारत गौरव ट्रेन का रूट
इस ट्रेन की यात्रा 17 रात और 18 दिन की होगी. इस ट्रेन में एक बार में 600 यात्री सफर कर पाएंगे. यात्रा की शुरुआत श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या से होगी. इस यात्रा के दौरान लोग माता सीता की जन्मस्थली के दर्शन भी कर पाएंगे. इसके अलावा ट्रेन नासिक, किष्किंधा और रामेश्वरम जैसे धार्मिक स्थानों पर भी रुकेगी.
पहली 100 बुकिंग पर मिलेगा डिस्काउंट
इन ट्रेनों में स्वच्छ शौचालयों, सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा का पूरा इंतजाम है. हर एक कोच के लिए यात्रियों को सिक्योरिटी गार्ड भी उपलब्ध कराए गए हैं. ट्रेन में यात्रा करने के लिए प्रति व्यक्ति 62370 रुपये शुल्क होगा. पहली 100 बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी 10 फीसदी का डिस्काउंट भी दे रहा है. ट्रेन में यात्रियों के लिए ताजा शाकाहारी भोजन के लिए एक पेंट्री कार भी है.