IRCTC Shri Ramayana Yatra Special Train: आईआरसीटीसी (IRCTC) लिमिटेड भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रमुख पवित्र स्थानों को कवर करते हुए ‘रामायण सर्किट पर देखो अपना देश’ डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन द्वारा ‘श्री रामायण यात्रा’ थीम आधारित तीर्थ यात्रा को आगे बढ़ा रहा है. इस ट्रेन के जरिए देशभर में भगवान भगवान जुड़े स्थानों को यात्रियों को दर्शन कराए जा रहे हैं. यह जर्नी 12 दिसंबर से शुरू होगी. 16 दिन और 17 रातों वाली इस जर्नी में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी.
दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन से शुरू होगी यात्रा
यह यात्रा दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन से शुरू होगी और अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम होते हुए वापस दिल्ली पहुंचेगी. इसके लिए कुल 156 सीटें उपलब्ध हैं. इस टूर पैकेज की कीमत फर्स्ट एसी के लिए 102095/- रुपये प्रति व्यक्ति और सेकंड एसी के लिए 82950 रुपये/- प्रति व्यक्ति है.
यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं
इस टूर पैकेज में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी. यात्रियों को दिन में तीन बार अच्छी गुणवत्ता वाला शाकाहारी भोजन मिलेगा. इसके साथ ही अच्छे होटलों में स्टे और एसी ट्रांसपोर्ट की भी सुविधा मिलेगी. यात्रियों के लिए टूर एस्कॉर्ट्स की भी व्यवस्था की जाएगी. सभी यात्रियों का बीमा होगा और किसी प्रकार की दिक्कत होने पर यात्री आईआरसीटीसी टूर मैनेजर से कॉन्टैक्ट्स कर सकते हैं.
इन जगहों को किया जाएगा कवर:
अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरयू घाट।
नंदीग्राम: भारत-हनुमान मंदिर और भरत कुंड
जनकपुर: राम-जानकी मंदिर
सीतामढ़ी: सीतामढ़ी और पुनौरा धाम में जानकी मंदिर
वाराणसी: तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, सीता समाहित स्थल और विश्वनाथ मंदिर
प्रयागराज: भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम, हनुमान मंदिर
श्रृंगवेरपुर: श्रृंग ऋषि समाधि और शांता देवी मंदिर, राम चौरा
चित्रकूट: गुप्त गोदावरी, रामघाट, भरत मिलाप मंदिर, सती अनुसुइया मंदिर
नासिक: त्रयंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीता गुफा, कालाराम मंदिर
हम्पी: अंजनाद्री हिल, ऋषिमुख द्वीप, सुग्रीव गुफा, चिंतामणि मंदिर,माल्यवंत रघुनाथ मंदिर