DA Hike: केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में डीए बढ़कर 50 फीसदी हुआ, जानें अब किस मद में मिलेंगे कितने रुपए

Dearness Allowance: केंद्रीय बलों के भत्तों में वृद्धि की गई है. ITBP-CRPF में शामिल जवानों को पहले चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस के लिए 2250 रुपए प्रति माह मिलते थे. अब इसमें 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. अब यह भत्ता 2812.50 रुपए प्रति माह मिलेगा.

CRPF (File Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST
  • डेली अलाउंस, होटल चार्ज, यात्रा भत्ता और फूड अलाउंस में 25 फीसदी की बढ़ोतरी 
  • बाल कटाई और साबुन भत्ता अब पहले से ज्यादा मिलेगा 

केंद्र सरकार ने मार्च 2024 में अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए (Dearness Allowance) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी. इस वृद्धि के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का कुल डीए बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है, जो कि पहले 46 प्रतिशत था. Central Reserve Police Force (CRPF) और Indo Tibetan Border Police (ITBP) ने इस आधार पर अपने जवानों के भत्तों में 25 फीसदी की वृद्धि कर दी है. 1 अप्रैल 2024 से ये बढ़ोतरी लागू होने की बात कही गई है.

CRPF में अब किस मद में कितने मिलेंगे रुपए 
1. चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस के लिए पहले 2250 रुपए प्रति माह मिलते थे. अब इसमें 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. अब यह भत्ता 2812.50 रुपए प्रति माह मिलेगा. दिव्यांग चाइल्ड के लिए पहले 4500 रुपए प्रति माह मिलते थे, अब 2650 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे. 
2. हॉस्टल सब्सिडी को 6700 रुपए प्रति माह की जगह अब 8437.50 रुपए प्रति माह कर दिया गया है. 
3. राजपत्रित अधिकारी को ड्रेस अलाउंस पहले 20000 रुपए प्रति वर्ष मिलता था. इसे अब बढ़ाकर 25000 रुपए  कर दिया गया है. गैर राजपत्रित अधिकारियों को हर वर्ष 10000 रुपए ड्रेस भत्ते के तौर पर मिलता था. इसे अब बढ़ाकर 12500 रुपए प्रति वर्ष कर  दिया गया है.
4. पहले नर्सिंग पर्सनल को ड्रेस अलाउंस 1800 रुपए प्रति माह मिलता था, अब वह 2250 रुपए प्रति माह मिलेगा. 
5. नर्सिंग अलाउंस 7200 रुपए प्रति माह पहले मिलता था. इसे अब 9000 रुपए प्रति माह कर दिया गया है. 
6. बाल कटाई भत्ता को 45 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 56.25 रुपए प्रति माह कर दिया गया है. 
7. साबुन भत्ता पहले 45 रुपए प्रति माह था. इसे अब 56.25 रुपए प्रति माह कर दिया गया है.
8. पीजी अलाउंस को 2250/1350 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 2812.50 रुपए और 1687.50 रुपए प्रति माह किया गया है. 
9. वार्षिक भत्ता पहले 2250/1350 रुपए प्रति माह था. इसे अब 2812.50 रुपए और 1687.50 रुपए प्रति माह कर दिया गया है. 
10. कैश हैंडलिंग अलाउंस पहले 5 लाख रुपए तक 700 रुपए और 5 लाख रुपए से ज्यादा होने पर 1000 रुपए मिलता था. अब इसे 5 लाख रुपए तक 875 रुपए और 5 लाख रुपए से ज्यादा होने पर 1250 रुपए कर दिया गया है.

ITBP के भत्तों में ये हुई बढ़ोतरी
1. पहले एचआरए एक्स श्रेणी वाले शहरों में बेसिक सेलरी का 27 फीसदी, वाई में 18 और जेड में 9 फीसदी के हिसाब से मिलता था. अब एक्स श्रेणी वाले शहरों में बेसिक सेलरी का 30 फीसदी, वाई में 20 और जेड में 10 फीसदी के हिसाब से मिलेगा. 
2. चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस 2250 रुपए प्रति माह की जगह अब 2812.50 रुपए प्रति माह मिलेगा. दिव्यांग चाइल्ड के लिए पहले 4500 रुपए प्रति माह की जगह अब 2650 रुपए प्रति माह दिया जएगा. 
3. हॉस्टल सब्सिडी को 6700 रुपए प्रति माह की जगह अब 8437.50 रुपए प्रति माह कर दिया गया है. 
4. राजपत्रित अधिकारी को ड्रेस अलाउंस पहले 20000 रुपए प्रति वर्ष मिलता था. इसे अब बढ़ाकर 25000 रुपए  कर दिया गया है. गैर राजपत्रित अधिकारियों को हर वर्ष 10000 रुपए ड्रेस भत्ते के तौर पर मिलता था. इसे अब बढ़ाकर 12500 रुपए प्रति वर्ष कर  दिया गया है.
5. नर्सिंग अलाउंस 7200 रुपए प्रति माह पहले मिलता था. इसे अब 9000 रुपए प्रति माह कर दिया गया है. 
6. अस्पताल रोगी देखभाल भत्ता (एचपीसीए) और रोगी देखभाल भत्ता (पीसीए) में भी 25 फीसदी वृद्धि की गई है. 
7. पहले आर1एच3 के लिए लेवल 9 से ज्यादा पर 5300 रुपए प्रति माह और लेवल 8 से कम के लिए 4100 रुपए प्रति माह मिलता था. अब यह भत्ता क्रमश: 6625 रुपए और 5125 रुपए प्रति माह कर दिया गया है.
8. कैश हैंडलिंग अलाउंस पहले 5 लाख रुपए तक 700 रुपए और 5 लाख रुपए से ज्यादा होने पर 1000 रुपए मिलता था. अब इसे 5 लाख रुपए तक 875 रुपए और 5 लाख रुपए से ज्यादा होने पर 1250 रुपए कर दिया गया है.
9. पीजी अलाउंस को 2250/1350 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 2812.50 रुपए और 1687.50 रुपए प्रति माह किया गया है. 
10. वार्षिक भत्ता पहले 2250/1350 रुपए प्रति माह था. इसे अब 2812.50 रुपए और 1687.50 रुपए प्रति माह कर दिया गया है.
11. उड़ान भत्ता, आर1एच1 के तहत लेवल 9 से ज्यादा होने पर पहले 25000 रुपए प्रति माह दिया जाता था. लेवल आठ से नीचे के लिए यह भत्ता 17300 रुपए प्रति माह दिया जाता था. अब इसे लेवल 9 से ज्यादा के लिए 31250 रुपए प्रति माह और लेवल 8 से नीचे के लिए 21625 रुपए प्रति माह कर दिया गया है. 


 

Read more!

RECOMMENDED