Maharashtra IT Raid: Jalna में Income Tax Department की फिल्मी स्टाइल में छापेमारी, दूल्हे के स्टिकर वाली गाड़ियों से पहुंचे अधिकारी और कर्मचारी

Jalna IT Raid: महाराष्ट्र में आयकर विभाग की टीम ने रेड के लिए अनोखा तरीका इस्तेमाल किया. आईटी की टीम ने फिल्मी स्टाइल में रेड डाला. अधिकारी और कर्मचारी बारात की तरह गाड़ियों का काफिला लेकर रेड डालने पहुंचे. इतना ही नहीं, गाड़ियों पर शादी का स्टिकर भी लगा था.

जालना में आयकर विभाग की छापेमारी
gnttv.com
  • जालना,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST
  • जालना में फिल्मी स्टाइल में आयकर विभाग की रेड
  • दूल्हा-दुल्हन की स्टिकर वाली गाड़ियों से पहुंची टीम

महाराष्ट्र के जालना में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई की है. 58 करोड़ कैश और 32 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है. स्टील निर्माता कंपनी के मालिक के पास से 390 करोड़ को बेनामी संपत्ति मिली है. आईटी की टीम ने कारखाना, घर और ऑफिस पर छापा मारा. आईटी की टीम ने रेड को अंजाम देने के लिए फिल्मी प्लानिंग की थी.

फिल्मी स्टाइल में रेड-
महाराष्ट्र में आयकर विभाग की टीम ने फिल्मी स्टाइल में बिजनेसमैन पर रेड डाला. जालना में आयकर विभाग की टीम ने स्टील कारोबारी के घर पर छापेमारी की. आयकर विभाग ने इस रेड को 'दुल्हन हम ले जाएंगे' नाम दिया. किसी को इस रेड की भनक ना लगे, इसके लिए आयकर की टीम ने अनोखा तरीका अपनाया. पूरी आईटी टीम बारात की तरह से रेड डालने पहुंची. दूल्हे की गाड़ी का इंतजाम किया गया. गाड़ियों पर दूल्हा और दुल्हन के स्टिकर लगाए गए. आयकर विभाग बारात की तरह काफिला लेकर रेड डालने पहुंचा. रेड के लिए आईटी टीम के 260 अधिकारी और कर्मचारी 120 गाड़ियों का इस्तेमाल किया.

बारात की गाड़ी में आईटी टीम के अधिकारी

रेड की कहानी- 
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नासिक इंवेस्टिगेशन एंड डिटेक्शन डिवीजन के तहत औरंगबाद की टीम को जानकारी मिली कि जालना के 4 बड़े स्टली मिलों से करोड़ों रुपए का अवैध लेनदेन किया गया है. इसके बाद पूरे महाराष्ट्र से आयकर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाया गया. एक टीम बनाई गई. प्लानिंग की गई. उसके बाद स्टील कंपनी के मालिक के घर, ऑफिस और कारखाने पर एक अगस्त को दोपहर में छापेमारी की गई. एक अगस्त से 8 अगस्त तक रेड की कार्रवाई की गई.

रेड में क्या मिला-
जालना के चार स्टील कारोबियों के पास से तीन के पास से कैश के साथ सोने के गहने, सोने के बिस्कुट, ईंट और हीरे मिले. रेड में बरामद 32 किलोग्राम सोने की कीमत 16 करोड़ है. मकान, ऑफिस, अलग-अलग जगहों की जमीन, खेत, बंगले, बैंक और दूसरे लेनदेन के दस्तावेज भी जब्त किए गए. आयकर विभाग को करीब 300 करोड़ की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले. कैश को जालना के स्थानीय बैंक में ले जाया गया. नोटों की काउंटिंग सुबह 11 बजे शुरू हुई और रात 11 बजे तक गिनती हुई. इसके लिए 10 से 12 मशीनों को लगाया गया था.

(जालना से प्रवीण ठाकरे की रिपोर्ट)  

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED