चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में वोटिंग होगी. जबकि हरियाणा में एक फेज में वोट डाले जाएंगे. जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को वोटिंग होगी. जबकि हरियाणा में 18 सितंबर को वोट डाले जाएंगे. दोनों राज्यों में 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.
जम्मू-कश्मीर में वोटिंग-
जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों पर 3 फेज में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को होगी. जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर और तीसरे चरण की वोटिंग एक अक्टूबर को होगी. पहले चरण के लिए पर्चा दाखिले की आखिरी तारीख 27 अगस्त है. जबकि दूसरे चरण के लिए 5 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 12 सितंबर है. जबकि चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे.
चुनाव प्रक्रिया | फेज 1 | फेज 2 | फेज 3 |
गजट नोटिफिकेशन | 20 अगस्त | 29 अगस्त | 5 सितंबर |
नामांकन का आखिरी दिन | 27 अगस्त | 5 सितंबर | 12 सितंबर |
नामांकन जांच का दिन | 28 अगस्त | 6 सितंबर | 13 सितंबर |
पर्चा वापस लेने का आखिरी दिन | 30 अगस्त | 9 सितंबर | 17 सितंबर |
वोटिंग का दिन | 18 अगस्त | 25 सितंबर | 1 अक्टूबर |
काउंटिंग का दिन | 4 अक्टूबर | 4 अक्टूबर | 4 अक्टूबर |
जम्मू-कश्मीर में 87 लाख से ज्यादा वोटर-
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें अनुसूचित जाति (SC) के लिए 7 सीटें आरक्षित हैं. जबकि अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 9 सीटें आरक्षित हैं. जम्मू-कश्मीर में 74 विधानसभा सीटें जनरल कैटेगरी के लिए हैं.
इस बार 87.09 लाख वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें से 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला वोटर हैं. जम्मू-कश्मीर में 3.71 लाख वोटर पहली बार मतदान करेंगे. जबकि 20 साल से 29 साल की उम्र के 20.7 लाख वोटर हैं.
हरियाणा में वोटिंग-
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग एक अक्टूबर को वोटिंग होगी. इसके लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. जबकि पर्चा वापस लेने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है. वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी. इस बार 90 विधानसभा सीटों में से 17 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. सूबे में एसटी के लिए कोई भी सीट आरक्षित नहीं है.
चुनाव प्रक्रिया | फेज 1 |
गजट नोटिफिकेशन | 5 सितंबर |
नामांकन का आखिरी दिन | 12 सितंबर |
नामांकन जांच का दिन | 13 सितंबर |
पर्चा वापस लेने का आखिरी दिन | 16 सितंबर |
वोटिंग का दिन | एक अक्टूबर |
काउंटिंग का दिन | 4 अक्टूबर |
हरियाणा में 4.5 लाख नए वोटर-
हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 विधानसभा सीटों पर 2.01 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें से 1.06 करोड़ पुरुष और 95 लाख महिला वोटर हैं. 20 से 29 साल की उम्र के 40.95 लाख वोटर मतदान करेंगे. इस बार 4 लाख 52 हजार वोटर पहली बार वोट डालेंगे. सूबे में 20 हजार 629 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इसमें से 7132 पोलिंग बूथ शहरी और 13 हजार 497 बूथ ग्रामीण इलाकों में बनाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: