मुश्किलें भी आदमी को देख कर असर दिखाती हैं, किसी को मजबूर को किसी को मजबूत बनाती हैं. ये बात पैरा स्विमर जिया राय पर एकदम सटीक बैठती है. जिया ने पैरा स्विमिंग में भारत को एक अलग पहचान दिलाई है. जिया को दिल्ली के लाल किले पर 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा. आज प्रधानमंत्री के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिया ने भी पीएम से बात की है. तो चलिए आज आपको जिया कि जिंदगी के संघर्ष से रूबरू कराते हैं.
जिया वैसे तो बोल नहीं सकतीं, पर सफलता का बिगुल चारों ओर बज रहा है. युवा चैंपियन ने एक लंबा सफर तय किया है. जब जिया करीब दो साल की थीं, तब उन्हें ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर और बोलने में देरी का पता चला था. कुछ महीने बाद डॉक्टर ने जिया को देखकर ये कहा कि अब इन्हें ठीक करना का केवल एक उपाय है. वो पानी उन्हें पानी के खेल से रूबरू करना. डॉक्टर के कहे मुताबिक जिया के माता-पिता ने तैराकी सीखाना शुरू किया. देखते ही देखते जिया पानी के साथ कम्फर्टेबल दिखने लगीं. उनमें धीरे-धीरे तैराकी के लिए जुनून दिखने लगा. प्रतियोगिता की तैयारी में मदद करने के लिए इस जुनून को और आगे बढ़ाने के लिए माता-पिता से बहुत समर्पण और कड़ी मेहनत की आवश्यकता थी. जिया के मां-बाप ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने जिया का पूरा साथ दिया.
ओपन वॉटर पैरा स्विमर हैं जिया
दरअसल जिया ओपन वॉटर पैरा स्विमर हैं, तो ऐसे में जिया जैसे बच्चे के लिए समुद्र की धारा को समझना और तैराकी की तकनीक को समझना आसान नहीं था. लेकिन जिया की लगन और उनके मां-बाप का विश्वास हमेशा उनके साथ था, और इसी ने जिया को ओपन वॉटर स्विमिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बनाया.
कम उम्र में दिखाया बड़ा कारनामा
जिया पूरे महाद्वीप में पाक जलडमरूमध्य और सात महासागरों को तैरने वाली दुनिया की पहली और सबसे कम उम्र की पैरा तैराक बनने के मिशन पर है. फरवरी 2021 में जिया वर्ली सी लिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक 08 घंटे 40 मिनट में 36 किलोमीटर तैरने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की पैरा एथलीट हैं. जिया की उम्र महज 12 साल है. इतना ही नहीं जिया ने और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं. इन्होंने 7 घंटे और 4 मिनट में 22 किलोमीटर की दूरी तय कर अरनाला किले से वसई किले तक अरब सागर के सबसे कठिन मार्ग में तैराकी की है. यह आयोजन फिट इंडिया मूवमेंट से भी जुड़ा है.
जिया के नाम हैं कई रिकॉर्ड
फरवरी 2020 में, जिया एलीफेंटा द्वीप से गेटवे ऑफ इंडिया तक 03 घंटे 27 मिनट और 30 सेकंड में 14 किलोमीटर तैरने वाली दुनिया की पहली और सबसे कम उम्र की ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर गर्ल बन गई. जिया का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है. मार्च 2021 में जिया ने XX नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप-2020 में 200 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट्स में नेशनल रिकॉर्ड के साथ 03 गोल्ड मेडल जीते थे. जनवरी 2019 में, जिया पोरबंदर में आयोजित नेशनल ओपन वाटर सी स्विमिंग चैंपियनशिप में 05 किलोमीटर के आयोजन में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की सबसे कम उम्र (10 वर्ष 07 महीने) बनीं.
जनवरी 2020 में, जिया पोरबंदर में आयोजित नेशनल ओपन सी स्विमिंग चैंपियनशिप में 05 किलोमीटर और 01 किलोमीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली पैरा तैराक (11 वर्ष 07 महीने) बनीं. 20 अगस्त 2021 को जिया को राजभवन मुंबई में महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी द्वारा "स्त्री सम्मान पुरस्कार" मिला था. फिर 3 दिसंबर 2021 को जिया को डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रोल मॉडल के रूप में विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए राज्य पुरस्कार मिला है.
जिया के पिता हैं उनका सहारा
जिया को लंबी तैराकी करना काफी पसंद है. जिया के केयरटेकर उनके माता-पिता जिया की देखरेख में सारी इनफार्मेशन और तैयारियां करने का जिम्मा उठाते हैं. जिया के पिता इस वक्त मुंबई में डिफेंस विभाग में सर्विस कर रहे हैं, और वो जिया की इस उपलब्धि से काफी खुश हैं.