ये हैं सबसे कम उम्र के टैटू आर्टिस्ट, हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

सक्षम बताते हैं कि उन्होंने 30  मिनट में 38 टैटू बनाने का रिकॉर्ड मशीन से टैटू बनाकर किया था. लेकिन हैंड पोक में मशीन का इस्तेमाल नहीं होता है. इसमें मशीन के बजाय सुई से बनाया जाता है.

जोधपुर के सक्षम अरोड़ा हैं सबसे कम उम्र के टैटू आर्टिस्ट
gnttv.com
  • जोधपुर ,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • सक्षम के नाम 30 मिनट में 38 टैटू बनाने का रिकॉर्ड भी है.
  • सबसे कम उम्र के टैटू आर्टिस्ट के रूप में सक्षम अरोड़ा को लंदन के हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है.

इन दिनों युवाओं में टैटू (Tattoo) का क्रेज बढ़ता जा रहा है. लोग तरह-तरह के टैटू अलग-अलग बॉडी पार्ट्स पर बनवाकर उसे फ्लॉन्ट करते रहते हैं. ऐसे में टैटू आर्टिस्टों को भी काफी पहचान मिल रही है. राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे कई टैटू आर्टिस्ट हैं जिन्हें खूब लोकप्रियता मिल रही है. ऐसे ही एक  टैटू आर्टिस्ट हैं जोधपुर के सक्षम अरोड़ा, जिनका नाम सबसे कम उम्र के टैटू आर्टिस्ट के रूप में हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है.  

राजस्थान के जोधपुर की कई प्रतिभाओं ने अपने हुनर के माध्यम से जोधपुर को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. उसमें एक और नाम सक्षम अरोड़ा का जुड़ गया है. सबसे कम उम्र के टैटू आर्टिस्ट के रूप में सक्षम अरोड़ा को लंदन के हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है. सक्षम ने 18 साल की उम्र में  टैटू आर्ट हैंड पोक से टैटू बनाने पर यह दावा पिछले साल पेश किया था. जिसके बाद हाल ही में उन्हें सर्टिफिकेट जारी हुआ है. इससे पहले सक्षम ने 30 मिनट में 38 टैटू बनाने का खिताब राष्ट्रीय स्तर पर हासिल कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया स्तर पर भी अपना नाम दर्ज कराया था. 

सबसे कम उम्र के टैटू आर्टिस्ट का रिकॉर्ड 

 जोधपुर के सुनारों की घाटी क्षेत्र में रहने वाले सक्षम अरोड़ा का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि टैटू उनके जीवन का इतना बड़ा हिस्सा बन जाएगा. उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि विदेशी सैलानियों के शरीर पर बने हुए टैटू देखकर आकर्षित होने के साथ धीरे-धीरे पहले चित्रकारी और बाद में टैटू के माध्यम से खुद की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी. कोरोना वायरस की पहली लहर में अपने पिता को गंवा चुके सक्षम अरोड़ा बताते हैं कि उनके चित्रकारी और टैटू के शौक को आगे बढ़ाने के लिए उनके पिता ने जो सपना देखा था वह आज पूरा हो रहा है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरी पहचान कायम हो पाई है. लंदन के हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे कम उम्र के टैटू आर्टिस्ट के रूप में जब मुझे शामिल किया गया है.  

30 मिनट में 38 टैटू बनाने का रिकॉर्ड

सक्षम बताते हैं कि उन्होंने 30  मिनट में 38 टैटू बनाने का रिकॉर्ड मशीन से टैटू बनाकर किया था. लेकिन हैंड पोक में मशीन का इस्तेमाल नहीं होता है. इसमें मशीन के बजाय सुई से बनाया जाता है. यह बहुत पुरानी परंपरा है. इसमें समय बहुत लगता है. हालांकि समय के साथ इसमें भी बदलाव आया है. अब हाथ और सुई की बजाय मशीन से टैटू बनाए जाते हैं. सक्षम ने बताया  कि साल 2021 में मैंने लंदन के हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड को अप्लाई किया था. मैं इसी कला को लगातार अभ्यास करते हुए आगे बढ़ाना चाहता हूं. अब तो सक्षम अरोड़ा को विदेशों से आफर भी आना शुरू हो गये हैं.  

(जोधपुर से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) 

 

 

Read more!

RECOMMENDED