देश में पहली बार बुजुर्ग लोगों की मदद के लिए गुजरात के जूनागढ़ में शानदार स्कीम लॉन्च किया गया. ग्रे कार्ड स्कीम यानी वाडिल स्वाभिमान योजना के तहत 60 और 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को सरकार की सभी स्कीम में प्राथमिकता दी जाएगी. ग्रे कार्ड स्कीम यानी वाडिल स्वाभिमान योजना के तहत बुजुर्गों को काफी फायदा होगा.
जूनागढ़ प्रशासन ने इस योजना को लॉन्च करते हुए कई लाभार्थियों को कार्ड बांटे. खास बात ये है कि इस स्कीम के तहत 60 साल और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को किसी भी लाइन या किसी भी कतार में लगने की जरूरत हैं. ग्रे कार्ड धारकों को सरकारी योजनाओं में बिना लाइन में लगे ही उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
जूनागढ़ के डीएम रचित राज ने कहा कि हम अपने बुजुर्ग लोगों से आशीर्वाद मांगते हैं और उन्हें उनका स्वाभिमान देते हैं. इसलिए यह योजना उनकी सुविधा के लिए शुरू की गई है और यह सुनिश्चित करती है कि उन्हें सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने में सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. डीएम ने कहा कि हम इस योजना को वनथाली उपमंडल से शुरू कर रहे हैं. इस योजना के लिए 4746 लाभार्थियों की पहचान की गई है और प्रक्रिया जारी है.