Karnataka Foundation Day: एक जिले में 5 नदियां, दुनिया की सबसे बड़ी अखंड मूर्ति... कर्नाटक के बारे में ये रोचक फैक्ट्स जानिए

Karnataka Interesting Facts: एक नवंबर 1956 को स्टेट ऑफ मैसूर राज्य की स्थापना हुई थी. लेकिन साल 1973 में इसका नाम बदलकर कर्नाटक कर दिया गया. इस सूबे में एक ऐसा जिला है, जहां से 5 नदियां बहती हैं. इस जिले का नाम विजयपुरा है. इस सूबे की एक इंस्टीट्यूट में ताड़ के पत्तों पर लिखी 50 हजार पांडुलिपियां रखी हुई हैं.

Mysore Palace
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

कर्नाटक राज्य का आज यानी एक नवंबर को स्थापना दिवस है. आज के दिन ही साल 1956 में इस राज्य की स्थापना हुई थी. इस राज्य में कन्नड़ भाषी इलाकों को शामिल किया गया था. शुरू में इस सूबे को स्टेट ऑफ मैसूर के नाम से जाना गया. लेकिन साल 1973 में इसका नाम बदलकर कर्नाटक कर दिया गया. कर्नाटक का मतलब काली मिट्टी की ऊंची भूमि से है. करु मतलब काली और नाट मतलब भूमि से होता है. अंग्रेज इस इलाके के लिए कारनाटिक शब्द का इस्तेमाल करते थे. चलिए आपको कर्नाटक के बारे में कुछ रोचक फैक्ट्स बताते हैं.

एक जिले से बहती हैं 5 नदियां-
कर्नाटक का एक जिला विजयपुरा है. इस जिले से होकर 5 नदियां बहती हैं. इसमें कृष्ण, डोनी, भीमा, घाटप्रभा और मालाप्रभा नदियां शामिल हैं. इस जिले को 5 नदियों को भूमि कहा जाता है.

ताड़ के पत्तों पर लिखी पांडुलिपियां-
मैसूर का ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट में विभिन्न भाषाओं में बड़ी संख्या में पांडुलिपियां रखी गई हैं. शुरू में इसे ओरिंटल लाइब्रेरी के नाम से भी जाना जाता था. इस इंस्टीट्यूट में ताड़ के पत्तों पर लिखी पांडुलिपियां मौजूद हैं. इसकी संख्या 50 हजार तक है.

दुनिया की सबसे बड़ी अखंड मूर्ति-
दुनिया की सबसे बड़ी अखंड मूर्ति कर्नाटक में है. ये गोमतेश्वर प्रतिमा बेंगलुरु से 144 किलोमीटर दूर श्रवणबेलगोला शहर में है. यह मूर्ति 58 फीट ऊंची और अखंड है. 

इस यूनिट के पास तिरंगा बनाने का अधिकार-
कर्नाटक खादी ग्रामोद्योग संयुक्त संघ भारत की एकमात्र यूनिट है, जिसे भारत के ध्वज की आपूर्ति और निर्माण के लिए मान्यता मिली है. खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग के पास भारत का राष्ट्रीय ध्वज बनाने का अधिकार है. यह संस्था कर्नाटक के धारवाड़ जिले के हुबली शहर के बेंगेरी इलाके में है.

कुछ और रोचक फैक्ट्स-
कर्नाटक के बारे में इन फैक्ट्स के अलावा भी बहुत कुछ खास है. चलिए आपको उन रोचक फैक्ट्स के बारे में बताते हैं.

  • कर्नाटक में 13 भाषाएं बोली जाती हैं. इसमें तुलु, कोंकणी, कोडवा और बेरी जैसी भाषाएं हैं. हालांकि सूबे में सबसे ज्यादा कन्नड़ बोली जाती है. 
  • जब इस सूबे की स्थापना हुई थी तो इसे स्टेट ऑफ मैसूर के नाम से जाना जाता था. लेकिन साल 1973 में इसका नाम बदलकर कर्नाटक कर दिया गया.
  • कर्नाटक का हम्पी शहर एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है.इस शहर में प्राचीन मंदिर और परिसर हैं. यह शहर विजयनगर साम्राज्य की भव्यता का गवाह है.
  • बेंगलुरु के वनस्पति उद्यान में अनोखी चट्टानी संरचनाएं है. ये 3000 मिलियन वर्ष से भी पुरानी मानी जाती हैं.
  • कर्नाटक देश का सबसे बड़ा कॉफी निर्यातक है. इस सूबे में खूबसूरत चाय बाागान हैं.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED