कर्तव्य पथ घूमने आने वाले लोगों को कहां मिलेगी आइस्क्रीम...कहां होंगी पानी की बोतलें और क्या होंगी सुविधाएं जानिए दिल्ली नगर निगम का प्लान

इंडिया गेट के आसपास की जगह जिसे पहले राजपथ कहते थे को कर्तव्य पथ का नाम दिया गया है. आम लोगों के लिए इसे खोल दिया गया है और बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं. इसी के साथ यहां लगने वाली आइस्क्रीम की ठेलियों और पानी के ठेलों को लेकर एक निर्देश जारी किया गया है.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST
  • हर वेंडिग जोन में होंगी 15 आइस्क्रीम ठेलियां
  • जारी हुआ लाइसेंस

राजपथ को कर्तव्य पथ का नाम देने के बाद आम जनता के लिए भी उसे खोल दिया गया है. नए रंग में रंगे इंडिया गेट को देखने के लिए काफी लोग पहुंच रहे हैं. लेकिन वेंडर्स की कमी की वजह से जिससे जरूरत का समान नहीं मिल रहा था तो लोगों को दिक्कत हो रही थी जिसके बाद एक व्यवस्था लागू की गई है. इस तरह अबकी बार पथ पर लगने वाले ठेलों के लिए भी कई सारे नियम हैं. दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने नव नामित कार्तव्य पथ में छह वेंडिंग स्थानों पर अधिकतम 90 आइसक्रीम कार्ट्स और 30 पानी वाली ट्रॉलियां को रहने की अनुमति दी है.

इससे पहले, रिपोर्टों ने सुझाव दिया था कि नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) द्वारा आने वाले लोगों और विक्रेताओं के खिलाफ अधिकारियों द्वारा निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए 90 से अधिक चालान जारी किए गए हैं.

हर वेंडिग जोन में होंगी 15 आइस्क्रीम ठेलियां
नई दिल्ली नगर परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि सेंट्रल विस्टा लॉन और इंडिया गेट के बीच कार्तव्य पथ पर छह वेंडिंग जोन हैं. प्रत्येक वेंडिंग जोन में अधिकतम 15 आइसक्रीम ट्रॉली और पांच पानी वितरण कियोस्क हो सकते हैं. इस तरह कुल मिलाकर, 120 ट्रॉलियां होंगी जिसमें 90 आइसक्रीम ट्रॉली और 30 पानी की ट्रॉली होंगी जिन्हें छह वेंडिंग जोन में लगाया जाएगा. यह वेंडिंग कियोस्क के बेहतर और प्रभावी प्रबंधन के लिए है. उन्होंने बताया कि इस आशय का आदेश भी जारी कर दिया गया है.

जारी हुआ लाइसेंस
एनडीएमसी के आदेश में कहा गया कि आइसक्रीम ट्रॉली व्यापार लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं. एनडीएमसी के आदेश के अनुसार, जिन छह स्थानों से ये ट्रॉलियां चलेंगी, वो सी-हेक्सागोन रोड के साउथ, सी-हेक्सागन रोड के नॉर्थ, मान सिंह रोड के साउथ (दोनों तरफ), रफी अहमद रोड के साउथ और नॉर्थ में रफी अहमद रोड होगी. एनडीएमसी ने जिलाधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि निगरानी के लिए क्षेत्र में ड्यूटी के लिए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की तैनाती और रास्ते में कानून लागू किया जाए.

निगरानी के लिए होगी एक टीम
एनडीएमसी ने नोटिस जारी कर कहा,“जिला मजिस्ट्रेट, नई दिल्ली जिले से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि क्षेत्र में ड्यूटी के लिए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों (सीडीवी) की तैनाती को जोनल योजना के अनुसार युक्तिसंगत बनाया जाए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रति जोन और प्रति शिफ्ट टीमों को देखने के लिए दो सीडीवी उपलब्ध हैं.''

 

Read more!

RECOMMENDED