ईश्वर का दूत बनकर उतरीं ये महिला IAS, नंगे पांव कीचड़ में उतरकर सुना असम बाढ़ पीड़ितों का हाल

असम के 22 जिलों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण अब तक 7.2 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक महिला आईएएस ऑफिसर की चर्चा जोरों पर है. ऑफिसर कीर्ति साड़ी पहनकर कीचड़ में उतरकर बिल्कुल आम महिलाओं की तरह ही लोगों के बीच जाकर हालातों का जायजा ले रही हैं.

कीर्ति जल्ली
gnttv.com
  • कछार,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST
  • साड़ी पहन कीचड़ में उतरीं आईएएस
  • सोशल मीडिया पर जमकर हो रही आईएएस की तारीफ

असम में बाढ़ और भूस्खलन के कारण तबाही मची हुई है. जिस कारण यहां के लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. असम के 22 जिलों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण अब तक 7.2 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं. इस तबाही से चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ है. कई लोगों के घर तबाह हो चुके हैं. कई लोग बाढ़ में बह गए तो कई लोगों की फसलें बर्बाद हो गईं. असम के कई जिलों में राहत शिविर और वितरण केंद्र भी बनाए गए हैं. इन सब के बीच असम भर में एक महिला आईएएस की काफी चर्चा हो रही है. आमतौर पर जहां अफसर ऐसे हालातों में दफ्तर में बैठकर आदेश देते हैं, वहीं ये आईएएस ऑफिसर ग्राउंड पर उतकर लोगों की मदद कर रही हैं, और हालातों का जायजा ले रही हैं. 

साड़ी पहन कीचड़ में उतरीं आईएएस
हम बात कर रहे हैं कछार जिले की उपायुक्त आईएएस कीर्ति जल्ली की. जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं. हर कोई सोशल मीडिया पर इनके नाम की चर्चा कर रहा है. ऑफिसर कीर्ति साड़ी पहनकर कीचड़ में उतरकर बिल्कुल आम महिलाओं की तरह ही लोगों के बीच जाकर हालातों का जायजा ले रही हैं. वो गांव-गांव जाकर लोगों की परेशानियां सुन रही हैं.

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही आईएएस की तारीफ
दरअसल आईएएस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वो नाव में बैठकर बाढ़ पीड़ित इलाकों का जायजा लेने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएएस का कहना है कि, "50 साल से इस इलाके के लोग इसी तरह परेशान हो रहे हैं. ऐसे में बतौर अधिकारी वो अपने काम को सही तरीके से करने के लिए ग्राउंड पर उतरी हैं. कीर्ति की तस्वीर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. फोटो में वो एक महिला के साथ खड़ी दिख रही है. ये फोटो देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

इतने सालों में पहली बार किसी अफसर ने लिया जायजा
आईएएस कीर्ति के इस कदम से यहां के लोग भी बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि इतने सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई आईएएस अधिकारी उन लोगों का हाल सुनने यहां आया हो. बता दें कि कीर्ति जल्ली को असम में खूब पसंद किया जाता है. कोरोना काल के दौरान भी उनकी खूब चर्चा हो रही थी. कीर्ति 2013 बैच की आईएएस हैं. कीर्ति की शादी कोरोना काल के दौरान हुई थी, लेकिन अपनी शादी के दूसरे  दिन से ही उन्होंने ड्यूटी शुरू कर दी थी. 

 

Read more!

RECOMMENDED