बचपन का सपना हुआ साकार, आदिल ने एक मिनट में दिखाए 23 जादू... कई रिकॉर्ड्स बुक में बनाई जगह

केरल के रहने वाले आदिल एस ने 10 साल की उम्र में ही सोच लिया था कि उन्हें जादू सीखना है. अब उन्होंने एक मिनट में 23 जादू दिखाकर कई रिकॉर्ड बना लिए हैं.

आदिल ने एक मिनट में दिखाए 23 जादू
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • आदिल बचपन से ही बनना चाहते थे जादूगर
  • एक मिनट में 23 जादू दिखाकर बनाए कई रिकॉर्ड

बचपन में आप लोग भी जादू देखने जाते रहे होंगे. हालांकि, जब हम बड़े होने लगते हैं तो पता चलता है कि इनमें से कई में केवल ट्रिक का इस्तेमाल होता है लेकिन, कई इनमें से अभी भी एक रहस्य बने हुए हैं. केरल में रहने वाले आदिल ने भी ऐसे ही एक बार एक जादूगर को एक अभिनय करते हुए देखा था, तब आदिल महज 10 साल के थे. 

आदिल फिलहाल एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन, उनका बचपन का जादूगर बनने का सपना भी अभी तक उनके दिमाग से नहीं निकला है. यही वजह है कि उन्होंने केवल एक मिनट में 23 मेजिक ट्रीक करने के लिए तीन रिकॉर्ड हासिल किए. उन्होंने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बना ली है. 

हमेशा से अपने नाम एक रिकॉर्ड चाहते थे आदिल 

आदिल का कहना है कि वह हमेशा अपने नाम एक रिकॉर्ड चाहते थे. उन्होंने ऐसे काम किए जो पल भर में किए जा सकते है, जैसे झट से जलती हुई छड़ी को लोहे की छड़ में बदल देना, कबूतर सीधे एक तस्वीर से बाहर ले आना और एक धधकती आग से एक गुलाब निकालना. 

लॉकडाउन के दौरान बनाया था मैजिक वीडियो

आदिल ने पहले लॉकडाउन के दौरान इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स को एक शॉट देने का फैसला किया. 11वीं कक्षा से ही इस युवा की नजर रिकॉर्ड पर टिकी थी. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड मिलने के बाद, आदिल ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में खिताब हासिल करने के लिए उसी वीडियो का इस्तेमाल किया.

"आदिल ने बताया कि जादू के लिए उनका जुनून थोड़ा भी कम नहीं हुआ है. यह एक ऐसा हुनर ​​है जो बहुत कम लोगों के पास होता है. दर्शकों के सामने जादू दिखाना आसान नहीं होता है".

ये भी पढ़ें :

 

Read more!

RECOMMENDED