केरल में कमजोर पड़ा मानसून ! कुछ दिन बारिश के बाद एक बार फिर लू की चपेट में कई राज्य... कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम

Weather Forecast : पिछले कुछ समय से केरल में बारिश के पैटर्न में काफी बदलाव आया है. इस बार भी केरल में तीन दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी थी. राजधानी दिल्ली भी भीषण गर्मी के प्रकोप में है.

लू की चपेट में कई राज्य
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • केरल में इस बार तीन दिन पहले पहुंचा था मानसून
  • इस बार पिछले साल के मुकाबले कम हो रही बारिश

केरल में इस बार तीन दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी थी लेकिन, कुछ दिन की बारिश के बाद अब यहां मानसून कमजोर पड़ गया है. आमतौर पर केरल में मानसून एक जून को आता है लेकिन, इस बार यह 29 मई को ही आ गया था और अब इसका असर भी कम होने लगा है. जहां हर साल 6 से 8 सेंटीमीटर बारिश होती है वहीं, इस बार महज 5 सेंटीमीटर बारिश होने के बाद बारिश होना बंद हो गया है. 

केरल में मानसून आने के बाद देश भर में लोग मानसून आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन, अब यहां भी बारिश होना कम हो गया है. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि यहां मानसून को बढ़ावा देने वाला कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है इसलिए राज्य में मानसून अभी सक्रिय अवस्था में नहीं पहुंचा है. 

15 जुलाई तक पूरे देश में दस्तक दे देता है मानसून 

15 जुलाई तक पूरे देश में मानसून फैल जाता है. मौसम विभाग के अनुसार श्रीलंका के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और अरब सागर में पैदा हुए एक पश्चिमी हवा के प्रभाव से अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है. 

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि पिछले कुछ समय से केरल में होने वाली बारिश के पैटर्न में काफी बदलाव आया है. इस बार भी मानसून तीन दिन पहले आ गया था लेकिन, बारिश 50 फीसदी कम हुई. हालांकि, स्काईमेट के अनुसार केरल में 7 से 10 जून के बीच मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. 

दिल्ली में कम नहीं हो रहा गर्मी का असर 

केरल में मानसून पहुंचने के बाद दिल्ली को भी गर्मी से थोड़ी-बहुत निजात मिली थी लेकिन, केरल में बारिश कम होती ही एक बार फिर राजधानी गर्मी की चपेट में है. बीते दिनों में यहां कई जगहों पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री के भी पार पहुंच गया था. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ समय तक भीषण लू चल सकती है. 

ये भी पढ़ें : 

Read more!

RECOMMENDED