PM Modi Family: कितनी बड़ी है PM Narendra Modi की Family, जानिए किस भाई की क्या है कहानी

पीएम मोदी की मां हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3.30 बजे आखिरी सांस ली. वे 100 साल की थीं. हीरा बा को सांस लेने में दिक्कत के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनको कफ की भी शिकायत थी. पीएम मोदी ने ट्वीट करके मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी.

मां हीराबेन के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
शशिकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST
  • 100 साल की उम्र में हीरा बा का निधन
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 भाई और एक बहन हैं
  • नरेंद्र मोदी हीराबेन और दामोदर दास मोदी की तीसरी संतान हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही 7 लोक कल्याण मार्ग में अकेले रहते हैं, लेकिन उनका पूरा परिवार है. पीएम मोदी के पिता का नाम दामोदरदासभाई मोदी है, जो 5 भाई थे. प्रधानमंत्री मोदी 5 भाई हैं. जबकि एक बहन हैं. जिनका नाम वासंतीबेन हसमुख लाल मोदी है. चलिए आपको पीएम मोदी के परिवार के सदस्यों के बारे में बताते हैं.

पीएम मोदी के पिता 5 भाई-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता दामोदर दास भाई मोदी 5 भाई थे. उनका नाम नरसिंह दास, नरोत्तम दा, जगजीवन दास, कांतिकाल, जयंतीलाल, कांतिलाल और जयंती लाल था. पीएम मोदी के चाचा जयंती लाल की बेटी लीना बेन के पति विसनगर में बस कंडक्टर थे. पीएम मोदी का परिवार कम लाइमलाइट में रहता है और मध्यवर्गीय परिवार का जीवन गुजर बसर कर रहे हैं.

पीएम मोदी की एक बहन-
पीएम मोदी की एक बहन है, जिसका का नाम वासंतीबेन हसमुख लाल मोदी है. वासंतीबेन पांचवें नंबर की संतान हैं. उनके पति का नाम हसमुख भाई है. हसमुख भाई एलआईसी में काम करते थे.

5 भाई हैं पीएम मोदी-
पीएम मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम सोमभाई मोदी है. जबकि उनके दूसरे बड़े भाई का नाम अमृतभाई मोदी है. पीएम मोदी तीसरे नंबर पर आते हैं. जबकि चौथे नंबर के प्रह्लाद मोदी नरेंद्र मोदी से 2 साल छोटे हैं. पीएम मोदी के सबसे छोटे भाई पंकज भाई मोदी हैं.

सोमभाई मोदी का परिवार-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम सोमभाई मोदी है. सोमभाई स्वास्थ्य विभाग में काम करते थे और रिटायर हो चुके हैं. सोमभाई अहमदाबाद में एक ओल्ड एज होम चलाते हैं. हालांकि सोमभाई प्रधानमंत्री मोदी से अपने संबंधों को सबसे सामने नहीं बताते हैं. उनका कहना है कि उनके और पीएम मोदी के बीच एक परदा है.

अमृतभाई मोदी का परिवार-
पीएम मोदी के एक भाई का नाम अमृतभाई मोदी है. अमृतभाई लेथ मशीन ऑपरेटर थे. साल 2005 में वो रिटायर हो चुके हैं और अभी अमहदाबाद में रहते हैं. उनका जीवन सादगीभरा है. उनकी पत्नी का नाम चंद्रकांत बेन है. उनका पूरा परिवार घाटलोदिया इलाके में चार कमरों के मकान में रहता है. उनका बेटा संजय, उसकी पत्नी और दो बच्चे रहते हैं. संजय मोदी छोटा-मोटा कारोबार करता है और अपना परिवार चलाता है. साल 2009 में परिवार ने एक कार खरीदी थी. जिसका इस्तेमाल खास मौकों पर किया जाता है.
पीएम मोदी के भतीजे संजय ने एक बार बताया था कि उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने0 अंदर से प्लेन को नहीं देखा है. उनका कहना है कि सिर्फ दो बार ही नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई है.

प्रह्लाद मोदी का परिवार-
प्रह्लाद मोदी हीराबेन और दामोदार दास मोदी की चौथी संतान हैं. प्रह्लाद मोदी प्रधानमंत्री से दो साल छोटे हैं. वो अहमदाबाद में एक दुकान चलाते हैं. उनका टायर शोरूम भी है. प्रह्लाद मोदी की पत्नी का नाम भगवतीबेन मोदी था. जिनका निधन साल 2019 में हो गया था. प्रह्लाद मोदी के बेटे का नाम मेहुल है. प्रह्लाद मोदी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. वो All India Fair Price Shop Dealers' Federation के वाइस प्रेसिडेंट हैं. वो सामाजिक मुद्दों को उठाते रहते हैं.

पंकज मोदी का परिवार-
पीएम मोदी के सबसे छोटे भाई का नाम पंकजभाई मोदी है. पंकज मोदी गांधीनगर में रायसण की एक सोसायटी में रहते हैं .इनकी पत्नी का नाम सीताबेन है. पंकज सूचना विभाग से रिटायर्ड हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED