नया साल आ गया है. साल 2023 के लिए हर कोई प्लानिंग कर रहा है. लेकिन प्लान तैयार करने से पहले ये जानना भी जरूरी है कि पूरे साल कब, क्या होने वाला है, ताकि आपकी प्लानिंग का मजा किरकिरा ना हो. ये जानना जरूरी है कि साल 2023 में दिवाली कब है? दशहरा कब है? भारत में क्रिकेट को राष्ट्रीय उत्सव की तरह लिया जाता है और नए साल में इस खेल का महाकुंभ वर्ल्ड कप होने वाला है. इतना ही नहीं, मिस यूनिवर्स का फाइनल भी नए साल में ही होने वाला है. तो चलिए हम आपको पूरे महीने का कैलेंडर बताते हैं, ताकि उसको देखकर आप नए साल के लिए आप अपना प्लान तैयार कर सकें.
जनवरी-
2 जनवरी को पुत्रदा एकादशी है. जबकि 3 जनवरी से 15 जनवरी तक श्रीलंकाई क्रिकेट टीम भारत दौरे पर रहेगी. इस दौरान 3 टी20 और 3 वनडे मैच होगा. 5 से 8 जनवरी तक अमेरिका के लॉस वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो होगा. 6 जनवरी को शाकंभरी पौष पूर्णिमा है, जबकि 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय दिवस समिट है. 8 से 14 जनवरी तक गुजरात में इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल होगा. 10 जनवरी को तिल चौथ अंगारक चतुर्थी है तो 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस है.
13 से 18 जनवरी तक ऑटो एक्सपो होगा. तो 13 से 29 जनवरी तक भारत में हॉकी वर्ल्ड कप खेला जाएगा. 14 जनवरी को मकर संक्रांति है. इतना ही नहीं, 14 जनवरी को ही मिस यूनिवर्स का फाइनल भी है. 14 से 29 जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका में अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इसी दौरा 16 से 29 जनवरी तक ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस खेला जाएगा. महीने के आखिरी में 18 जनवरी से 1 फरवरी तक न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर रहेगी. 18 जनवरी को षटतिला एकादशी है तो 21 जनवरी को मौनी माघी अमावस्या है. जबकि 22 जनवरी को गुप्त नवरात्रि शुरू हो रही है. 25 जनवरी को तिलकंद चतुर्थी है तो 26 तारीख को बसंत पंचमी है. 26 जनवरी के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस तो हर किसी को याद है. 31 जनवरी से 12 फरवरी तक कोलकाता बुक फेयर चलेगा.
फरवरी-
एक फरवरी को अजा/जया एकादशी है. 2 से 5 फरवरी तक उत्तराखंड के औली में राष्ट्रीय शीतकालीन खेल का आयोजन होगा. 3 फरवरी को भगवान विश्वकर्मा जयंती है तो 5 फरवरी को माघी पूर्णिमा है. 6 फरवरी को ग्रैमी अवार्ड का ऐलान होगा तो 9 परवरी को गणेश चतुर्थी व्रत है. 9 से 26 फरवरी तक महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. 9 से 22 फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम भारत में रहेगी. 9 से 11 फरवरी तक आईफा अवॉर्ड होगा.
12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन खोल दिया जाएगा. 13 फरवरी को कुंभ संक्रांति है. 13 से 17 फरवरी तक एरो इंडिया शो का आयोजन होगा. 16 फरवरी को विजय एकादशी है तो 18 फरवरी महाशिवरात्रि है. 20 फरवरी को सोमवती फाल्गुन अमावस्या है तो 23 फरवरी को विनायकी चतुर्थी है. 25 फरवरी से 5 मार्च तक नई दिल्ली में वर्ल्ड बुक फेयर का आयोजन होगा तो 27 फरवरी से होलाष्टक शुरू हो रहा है.
मार्च-
एक मार्च से लट्ठमार होली शुरू हो रही है जो 15 मार्च तक चलेगी. 3 मार्च को आमलकी एकादशी है तो 7 मार्च को होलिका दहन है और 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. 8 तारीख को ही इंटरनेशनल वुमंस डे भी है. 10 मार्च को गणेश चतुर्थी व्रत है तो 12 मार्च को रंगपंचमी है. 12 मार्च को ही ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी होगी. जबकि 15 मार्च को शीतलाष्टमी है. 18 मार्च को पापमोचनी एकादशी है तो 21 मार्च को चैत्र अमावस्या है. 22 मार्च को चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है. इसी दिन नए साल की शुरुआत होती है. अगर 23 मार्च को चांद दिखा तो 24 मार्च से रमजान शुरू होगा. 25 मार्च को विनायकी चतुर्थी है. जबकि 25 मार्च से आईपीएल शुरू होने जा रहा है, जो 28 मई तक चलेगा. 25 मार्च को अर्थ अवर मनाया जाएगा. तो 29 मार्च को दुर्गाष्टमी है. जबकि 30 मार्च को नवमी है. मार्च के महीने में 4 राज्यों मेघालय, त्रिपुरा, कर्नाटक और नगालैंड में विधानसभा चुनाव हो सकता है.
अप्रैल-
एक अप्रैल को कश्मीर का ट्यूलिप फेस्टिवल है. इसके अलावा इसी तारीख को कामदा एकादशी है. जबकि 4 अप्रैल को महावीर जयंती मनाई जाती है. 6 अप्रैल को हनुमान प्रकट उत्सव है तो 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे है. 9 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है तो 16 अप्रैल को वरुथिनी एकादशी है. 19 तारीख को श्राद्ध अमावस है. 22 अप्रैल को ईद उल फितर है. 22 अप्रैल से 20 नवंबर तक चारधाम यात्रा होगी. 23 अप्रैल को विनायकी चतुर्थी है तो 29 तारीख को सीता नवमी है.
मई-
एक मई को मोहिनी एकादशी और मजबूर दिवस दोनों है. 5 मई को भगवान बुद्ध की जयंती है. इसी दिन वैशाखी पूर्णिमा भी है. 6 मई को किंग चार्ल्स-3 की कोरोनेशन सेरेमनी लंदन में होगी. 8 मई को गणेश चतुर्थी है. इसी दिन बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुलेंगे. 15 मई को अचला एकादशी है. 16 से 27 मई तक फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होगा. 19 मई को शनि जयंती और ज्येष्ठ अमावस्या है. 23 मई को अंगारक चुतर्थी है. जबकि 28 मई को आईपीएल का समापन होगा. 28 मई से 11 जून तक फ्रेंच ओपन टेनिस होगा. 30 मई को गंगा दशहरा है तो 31 मई को निर्जला एकादशी है. इसी दिन नो टोबैको डे भी है.
जून-
3 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा है और 4 जून को संत कबीर जयंती है. 7 जून को गणेश चतुर्थी व्रत है. जबकि 14 जून को योगिनी एकादशी है. 15 जून को मिथुन संक्रांति है तो 18 जून को हलहारिणी अमावस है. जबकि 19 जून को गुप्त नवरात्र शुरू होगा. 20 जून को भगवान जगन्नाथ की यात्रा शुरू होगी. 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे मनाया जाता है. 22 जून को विनायकी चतुर्थी है तो 25 जून को अमरनाथ यात्रा शुरू होगी. 26 जून से हज यात्रा शुरू होने वाली है. जबकि 27 जून को भइली नवमी है. 29 जून को देवशयनी एकादशी है. इसी दिन चातुर्मास शुरू हो रहा है और ईदुज्जुहा भी है. जून के महीने में ही इसरो चंद्रयान-3 को लॉन्च करने की योजना बना रहा है.
जुलाई-
3 जुलाई को गुरू पूर्णिमा है. 3 जुलाई से 16 जुलाई तक विम्बलडन टेनिस खेला जाएगा. 4 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू होने वाला है. 6 जुलाई को गणेश चतुर्थ है तो 13 जुलाई को कामिका एकादशी है. 17 जुलाई को हरियाली अमावस्या है तो 18 जुलाई को अधिकमास शुरू हो रहा है. 20 जुलाई से 20 अगस्त तक फीफा वुमन्स वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. 21 जुलाई को विनायकी चतुर्थी है तो 29 जुलाई को कमला एकादशी और मुहर्रम भी है.
अगस्त-
एक अगस्त को पूर्णिमा है तो 4 अगस्त को गणेश चतुर्थी व्रत है. 12 अगस्त को कमला एकादशी है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है. 17 अगस्त को सिंह संक्रांति है तो 19 अगस्त को हरियाली तीज है. 20 से 27 अगस्त तक विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप होगा. 21 अगस्त को नाग पंचमी है तो 27 अगस्त को पुत्रदा एकादशी है. 28 अगस्त से 10 सिंतबर तक यूएस ओपन टेनिस का आयोजन होगा. 29 अगस्त को खेल दिवस है तो 30 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा.
सितंबर-
3 सितंबर को गणेश चतुर्थी व्रत है. 5 सितंबर को शिक्षक दिवस है. इसके साथ ही इसकी दिन हलषष्ठी और बलराम जयंती भी है. 7 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है. 9 और 10 सितंबर को जी20 समिट होगा. 10 सितंबर को जया एकादशी है तो 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाएगा. 18 सितंबर को हरितालिका तीज है तो 19 सितंबर को गणेश उत्सव शुरू होगा. 23 सिंतबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझोउ शहर में एशियन गेम्स का आयोजन होगा. 24 सितंबर को तेजा दशमी है तो 25 सितंबर को जलझूलनी एकादशी है. 28 सितंबर को मिलाद-उन-नबी और अनंत चतुर्दशी है. 29 सितंबर को पूर्णिमा है. जबकि 30 सितंबर को पितृ पक्ष शुरू हो रहा है. सितंबर महीने में ही एशिया कप का आयोजन होना है.
अक्टूबर-
2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. जबकि 5 से 14 अक्टूबर तक कतर में जिनेवा मोटर शो का आयोजन होगा. 10 अक्टूबर को इंदिरा एकादशी है. 14 अक्टूबर को पितृमोक्ष अमावस्या है. 15 अक्टूर को नवरात्रि शुरू हो रही है. इसी दिन गरबा महोत्सव भी होगा. 18 अक्टूबर को विनायकी चतुर्थी है तो 22 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी है. 24 अक्टूबर को दशहरा का त्योहार है. 25 अक्टूबर को पापांकुशा एकादशी है तो 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है. अक्टूबर और नवंबर में क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाएगा.
नवंबर-
एक नवंबर को महिलाओं का प्रिय त्योहार करवा चौथ है. 9 नवंबर को रंभा एकादशी है तो 10 नवंबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा. 11 नवंबर को रुप चौदस है. 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा का आयोजन होगा तो 14 नवंबर को भाई दूज मनाया जाएगा. 17 नवंबर को वृश्चिक संक्रांति है तो 19 नवंबर को छठ पूजा है. 20 से 28 नवंबर तक अजमेर में पुष्कर मेला आयोजित होगा. 20 से 28 नवंबर तक गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन होगा. 21 नवंबर को अक्षय नवमी है तो 23 नवंबर को तुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी है. 26 नवंबर को बैकुंठ चतुर्दशी है तो 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और गुरुनानक जयंती है. 30 नवंबर को गणेश चतुर्थी व्रत है.
दिसंबर-
दिसंबर महीने की एक तारीख को काल भैरव अष्टमी है. 8 दिसंबर को उत्पन्ना एकादशी है तो 12 दिसंबर को अमावस है. 16 दिसंबर को धनु संक्रांति है. इसी दिन भारत ने युद्ध में पाकिस्तान को हराया था और बांग्लादेश बना था. इसलिए विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. 17 दिसंबर को राम सीता विवाह है तो 23 दिसंबर को गीता जयंती मनाई जाएगी. 25 दिसंबर को क्रिसमस है तो 26 दिसंबर को दत्त पूर्णिमा मनाई जाएगी. 30 दिसंबर को गणेश चतुर्थी व्रत है. दिसंबर के महीने में ही राजस्थान, मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हो सकता है.
ये भी पढ़ें: