धरती जीवनदायिनी है. जीवन जीने के लिए जिन चीजों की जरूरत एक मनुष्य, जानवर या पेड़ को होती है, वो सभी तत्व धरती में विलीन हैं. हालांकि वक्त के साथ-साथ सभी जरूरी प्राकृतिक संसाधन इस तरह खर्च किए जा रहे हैं कि जल्द ही एक समय ऐसा आएगा जब समय से पहले ये संसाधन खत्म हो जाएंगे. ऐसे में बिना संसाधनों के मनुष्य का जीवित रहना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए हम सभी को इन संसाधनों का इस्तेमाल सतर्कता से करना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी का जीवन आसान हो सके. इसी को लेकर सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 22 अप्रैल को 'पृथ्वी दिवस' यानी 'अर्थ डे' (Earth Day 2022) मनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पहल की शुरुआत कैसे और कहां से हुई. अगर नहीं तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
क्यों मनाया जाता है पृथ्वी दिवस? (Earth Day History)
बात 1969 की है, जब कैलिफोर्निया (California) के सांता बारबरा में तेल रिसाव की वजह से त्रासदी हो गई थी. इस हादसे ने कई लोगों को नुकसान पहुंचाया. यहां तक वहां की सरकार को भी काफी नुकसान हुआ. जिसके बाद से लोगों में जागरूकता आई और उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने का फैसला किया. सबसे पहले अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने पर्यावरण की शिक्षा के तौर पर इसकी शुरुआत की. नेल्सन के कहने पर 22 अप्रैल, 1970 को लगभग दो करोड़ अमेरिकियों ने पृथ्वी दिवस के पहले आयोजन में हिस्सा लिया था.
कब मनाया जाता है अर्थ डे? (When is Earth Day celebrated?)
हर साल 22 अप्रैल को अर्थ डे (Earth Day) मनाया जाता है. भारत समेत लगभग 195 से ज्यादा देशों में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है.
कहां से आया शब्द अर्थ डे?
'अर्थ डे' इस शब्द को सबसे पहले जूलियन कोनिग नाम के शख्स ने दुनिया के सामने लाया था. कोनिग का जन्मदिन 22 अप्रैल को होता था. इसलिए पर्यावरण संरक्षण से जुड़े अभियान की शुरुआत अपने जन्मदिन से करते हुए उन्होंने इसे अर्थ डे नाम दे दिया. वो मानते थे कि अर्थ डे और बर्थडे एक अच्छा तालमेल है.
क्या है अर्थ डे 2022 का थीम? (Earth Day 2022 Theme)
1970 से हर साल अर्थ डे (Earth Day) 22 अप्रैल को मनाया जाता है. हर साल इस दिन के लिए एक खास थीम रखी जाती है. यानी कि हर साल अर्थ डे पर लोग एक मिशन की तरह थीम लेते हैं, और फिल साल भर उसी मुद्दे पर काम करते हैं. इस साल अर्थ डे 2022 का थीम 'इन्वेस्ट इन अवर प्लेनेट (Invest in Our Planet) है.