वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया कि लखपति दीदी योजना के तहत कवर होने वाली महिलाओं की संख्या 3 करोड़ कर दी गई है. पहले ये 2 करोड़ था. इस योजना के तहत अभी तक 1 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाया जा चुका है. 83 लाख स्वयं सहायता समूहों ने मिलकर देश की 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव किया है. इससे महिलाएं आत्मनिर्भरता बनी हैं.
लखपति दीदी योजना क्या है?
दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत लखपति दीदी योजना का उद्देश्य महिलाओं को सूक्ष्म रोजगार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है. योजना के तहत महिलाओं को आंत्रप्रेन्योरशिप इंडस्ट्री, एजुकेशन या दूसरी जरूरतों के लिए छोटे लोन दिए जाते हैं.
महिलाओं को दी जाती है ट्रेनिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 के स्वंतत्रता दिवस के भाषण में देश भर के गांवों में 20 मिलियन महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 'लखपति दीदी' योजना की घोषणा की थी. इस योजना का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों में महिलाओं को प्रशिक्षित करना और उन्हें प्रति परिवार कम से कम 1 लाख रुपये सालाना की आय अर्जित करने में सक्षम बनाना है. इस योजना के तहत महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब बनाने और ड्रोन के संचालन और मरम्मत जैसे कामों की ट्रेनिंग दी जाती है.
लखपति दीदी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
पैन कार्ड
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
बैंक खाते की डिटेल
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
ये हैं जरूरी मापदंड
महिला भारत की नागरिक होनी चाहिए.
महिला की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
महिला की सालाना आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
महिला खुद सहायता समूह से जुड़ी होनी चाहिए.
लखपति दीदी योजना के लिए ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
भारत सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
लखपति दीदी योजना टैब पर क्लिक करें.
ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें.
जरूरी जानकारी भरें और एप्लीकेशन सब्मिट कर दें.
इसके अलावा, आप अपने नजदीकी आंगनवाड़ी में जाकर सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़कर लखपति दीदी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.