उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियों में एक पुलिसकर्मी दिख रहा है जो आगे आगे भाग रहा है और कुछ युवक उसको पीछे भाग रहे हैं.
वीडियों मे आप देख सकते हैं कि वे युवक पुलिसकर्मी को बीच सड़क दौड़ा कर पीट रहे हैं. यह वीडियो लगातार सवाल खड़े कर रहा है कि जब पुलिस ही गुंडागर्दी से सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या.
यह है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, पारा थाना की मोहन चौकी से कुछ ही दूरी पर बंथरा थाने में तैनात दीवान श्रीकांत ने एक बाइक पर सवार चार युवकों को रोका था. क्योंकि वे सड़क पर हो-हल्ला करते जा रहे थे. जिसके चलते पुलिसकर्मी ने उन्हें हो-हल्ला करने से मना किया.
लेकिन यह शोर-शराबा रोकना उन्हें महंगा पड़ गया. क्योंकि चारों युवक पुलिसकर्मियों से भिड़ गए और उन्हें पीटने लगे. और इसका वीडियो वायरल हो गया.
एक को लिया हिरासत में
फिलहाल पुलिस ने चारों युवकों में से एक युवक की पहचान कर ली है और हिरासत में ले लिया है. साथ ही दीवान श्रीकांत की तहरीर पर चारों युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा जा रहा है. जिसमें मारपीट के साथ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.
(सत्यम मिश्रा की रिपोर्ट)